India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News: हरियाणा में जगह जगह शराब के ठेके खुलने के कारण प्रदेश की महिलाओं से लेकर बच्चों तक को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ कल देर रात रेवाड़ी में महिलाओं ने शराब के ठेकों पर जमकर हंगामा किया। रेवाड़ी के रामसिंहपुरा कॉलोनी में शराब का ठेका कॉलोनी के लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है क्योंकि इसी ठेके के पास मंदिर है और इसी ठेके के सामने से ही छात्राओं को स्कूल जाना होता है। लेकिन शराबियों के डर से यहां से कोई जाना नहीं चाहता लेकिन हद तो उस वक्त हो गई जब देर रात कॉलोनी के एक युवक को मामूली से विवाद के बाद ठेके के ही कर्मचारी ने ठेके के अंदर बुलाकर उससे मारपीट कर दी।
- देर रात महिलाओं ने किया हंगामा
- महिलाओं ने दी प्रतिक्रिया
देर रात महिलाओं ने किया हंगामा
इस मामले के बाद महिलाओं और बाकी लोगों ने ठेका बंद करवाने को लेकर हंगामा कर दिया। वहीँ सूचना के बाद मौके पर पँहुची पुलिस ने ठेके के शटर बंद करवा दिए। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। कालोनी वालों का कहना है कि उनकी सहमति के बिना यहां ठेका खोला गया जिसके कारण यहां आए दिन दंगे फसाद होने लगे हैं। आज भी हंगामा कालोनी के युवक की ठेके के कर्मचारियों द्वारा मारपीट के बाद शुरू हुआ।
महिलाओं ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले के शांत होने के बाद महिलाओं ने कहा कि वो शराबियों की हरकतों के कारण मंदिर नहीं जा सकती और बच्चियां अपने स्कूल। इस दौरान उन्होंने अपील की कि इस जगह से ठेके को हटा सिया जाए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की माने तो इस झगड़े की उन्हें शिकायत मिली है जिसकी जांच करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
लेडी डॉन जोया खान की बढ़ीं मुश्किलें, नादिर शाह हत्याकांड में 14 दिन की न्यायिक हिरासत