India News (इंडिया न्यूज), Haryana News: हरियाणा में पशुपालन को जहाँ प्रदेश सरकार अधिक से अधिक बढ़ावा दे रही है। वही पशुपालक भी अच्छी नस्लो के पशुओं से अधिक से अधिक मुनाफा कमा रहे है। आज हम आपको ऐसे ही पशु पालक सुल्तान सिह से मिलवाते है। जिनकी एचएफ नस्ल की गाय से वो प्रतिदिन 60 लीटर दूध प्रप्त करते हैं, जो डेरी मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

  • 1 दिन में देती है 60 लीटर दूध
  • लाखों की इनकम

ये है संसार का सबसे महंगा ब्लड ग्रुप

1 दिन में देती है 60 लीटर दूध

पशुपालक सुल्तान सिह ने बताया कि उनकी घर की पाली हुई बछिया रोजाना 60 लीटर दूध देती है। दो बार की ब्याही हुई जिसे उन्होंने घर पर ही तैयार किया है, जिससे काफी अच्छी इनकम होती है। उन्होंने कहा सभी पशुपालकों को अच्छे पशु पालने चाहिए, एचएफ नस्ल की ये गाय एक दिन में 60 लीटर दूध देती है। स्टे्ट चेम्पियन रह चुकी उनकी गाय एनडीआरआई के डेरी मेले में भी ये प्रथम स्थान हासिल कर चुकी । इसकी सुंदरता और क्वालिटी काफी अच्छी है। इसलिए इसे इस बार मेले में दोबारा लेकर आए हैं पहले भी कई बार इनाम जीत चुकी है।

14 सालों तक जिस साड़ी को पहनें रही माता सीता, उसमें क्यों नहीं आया एक भी दाग? वनवास में भी नहीं गई हीरे जैसी चमक

लाखों की इनकम

पशुपालक सुल्तान सिंह ने बताया उन्होंने गांव में 10 पशुओ को पाला हुआ है। 35 सालों से पशु पालन का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा पशुओं के काफी अच्छा मुनाफा होता है खेती के साथ साथ पशुपालन काफी फायदेमंद है। किसानों के लिए परिवार के लिए कमाई का बहुत अच्छा साधन है। उन्होंने कहा मैं खुद और मेरा बेटा दोनों ही अपने पशुओं की देखरेख करते हैं । ऐसे मेलो से जानकारी प्राप्त होती है और पशुओं की अच्छी नस्लो के बारे में पशुपालकों को अच्छी जानकारी प्राप्त होती है।

EPF Interest Rate: आख़िरकार आ गया EPFO बोर्ड का फैसला…भविष्य निधि की ब्याज दरों पर लिया गया बड़ा फैसला