India News (इंडिया न्यूज),Haryana Police: पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने राहगीरों से लूटपाट व हमले की वारदात को अंजाम देने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। इस दौरान टीम ने गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए पांचो आरोपी एक ही कॉलोनी के रहने वाले है। शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने लूट व चोरी की 4 वारदातों का खुलासा किया है।

  • हरकत में आई पुलिस
  • आरोपियों ने किए 4 बड़े खुलासे

AMU में गरजे चंद्रशेखर आजाद, 5 साल पुराने बयान पर भिड़े छात्र नेता, हंगामे के बाद बढ़ा सियासी तापमान

हरकत में आई पुलिस

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर वियज ने जानकारी दी कि उनकी टीम को वीरवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की सनौली रोड स्थित काला आंब मोड़ पर संदिग्ध किस्म के पांच युवक खड़े है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर पांचो युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सोहेल उर्फ रियाज पुत्र रफीक, साहिल पुत्र नसीम, अनस उर्फ पंपा पुत्र सददीक, सुहेल पुत्र हबीबू व चांद पुत्र शकिल निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 16 फरवरी की देर शाम को सेक्टर 25 में फोन सुन रहे एक युवक को डंडो से चोट मारकर उसका मोबाइल फोन व पर्स लूटने की वारदात को अंजाम देने ले बारे में बताया । इसके अलावा न आरोपियों के कई बड़े खुलासे किए।

छोटी सी लापरवाही बनी मौत की वजह! चलती ट्रैन से नीचे गिरी सोती हुई बच्ची, मां-बाप का हुआ बुरा हाल

आरोपियों ने किए 4 बड़े खुलासे

1. 16 फरवरी की देर शाम सेक्टर 25 में फोन सुन रहे युवक को लाठी डंडो से चोट मारकर उसका मोबाइल व पर्स लूटा। लूट की उक्त वारदात के बारे थाना चांदनी बाग में अमित पुत्र सोमपाल निवासी साई कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

2. 5 फरवरी की देर शाम जिमखाना क्लब के नजगदीक नाला के पास युवक को सूए से चोट मारकर मोबाइल फोन व 1 हजार रूपए कैश लूटा। वारदात के बारे में थाना चांदनी बाग में प्रेम साही निवासी रोला मुगू नेपाल हाल नई अनाज मंडी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

3. 13 फरवरी को सेक्टर 25 में भारत पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे नाला पुलिया के नजदीक स्कूटी सवार युवक को रोककर उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीना। इस वारदात के बारे में थाना चांदनी बाग में प्रदीप पुत्र सौदान निवासी खटीक बस्ती की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

4. 7 फरवरी को दिन के समय सनौली रोड स्थित रूपचंद्र कॉलोनी में घर से एक मोबाइल फोन चोरी किया। मोबाइल के कवर में 1500 रूपए कैश भी था। चोरी की उक्त वारदात के बारे में थाना चांदनी बाग में पूजा पुत्री बिजेंद्र निवासी रूपचंद्र कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

छोटी सी लापरवाही बनी मौत की वजह! चलती ट्रैन से नीचे गिरी सोती हुई बच्ची, मां-बाप का हुआ बुरा हाल