India News (इंडिया न्यूज), Haryana Police On Alert Regarding Bakrid : ईद-उल-जुहा यानी बकरीद को लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा तैयारियां जोरों पर है, जिसको लेकर डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर ने प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि त्योहार को मिलजुल कर, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं, ताकि त्योहार के बीच कोई भी असामाजिक घटना ना घटे और शांतिपूर्ण माहौल त्यौहार सम्पन्न हो।

डीजीपी ने राज्यभर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं, आदेशों के मुताबिक इस त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहेगी। Haryana Police On Alert Regarding Bakrid

Haryana Police On Alert Regarding Bakrid : संवेदनशील स्थानों पर पैनी नज़र बनाये रखें

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि राज्य के सभी जिले पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को आदेश दे दिए गए हैं कि बकरीद पर हर तरह से पूरी तैयारी रखें, चौकन्ने और सतर्क रहें। संवेदनशील स्थानों पर पैनी नज़र बनाये रखें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। डीजीपी ने कहा कि हरियाणा में शांति प्रथम नीति पर काम होगा। Haryana Police On Alert Regarding Bakrid

खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने के आदेश

किसी गैर कानूनी गतिविधियां या सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ाई जाएगी, गलत सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ईद पर खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दे दिए गए है। आमजन से भी अपील की गई कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दें। Haryana Police On Alert Regarding Bakrid

अम्बाला छावनी में 27 स्थानों पर बनेंगे आधुनिक बस क्यू शेल्टर, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं, मंत्री विज ने वोल्वो बस का स्टॉप अम्बाला छावनी में करने के दिए निर्देश