India News(इंडिया न्यूज़), Haryana Roadways: महेंद्रगढ़ जिले में खाटू श्याम के मेले को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दिन हो या फिर रात हरियाणा और दिल्ली के हजारों भक्त महेंद्रगढ़ से होकर गुजर रहे हैं। जिसके कारण पूरा वातावरण श्याम मय बना हुआ है। वहीं खाटू में लगने वाले मेले के लिए हरियाणा रोडवेज ने भी नरनौल से स्पेशल बसें शुरू कर दी हैं। जिसके चलते यहां से बाबा श्याम के जाने वाले लोगों को काफी राहत मिली है।
- रोडवेज ने शुरू की स्पेशल बसें
- आज से शुरू होगा संचालन
महिलाओं द्वारा बनाए गए हैंडमेड प्रोडक्ट्स, आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प, यहां जानें पूरी डिटेल
रोडवेज ने शुरू की स्पेशल बसें
जैसा की आप सभी जानते हैं कि, राजस्थान के सीकर जिला के खाटू में वार्षिक फाल्गुनी मेला लगता है। इस बार यह मेला 8 मार्च से 10 मार्च तक लगेगा। जिसको लेकर महेंद्रगढ़ जिले के लोगों में भी काफी उत्साह है। हरियाणा के रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा दिल्ली के भी श्याम भक्त महेंद्रगढ़ से होकर बाबा श्याम के दरबार में पहुंचते हैं। हरियाणा रोडवेज की तरफ से भी स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है। लोगों की आस्था और अधिक संख्या को देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल डिपो ने विशेष बसों का संचालन शुरू कर दिया है।
आज से शुरू होगा संचालन
इस बारे में जानकारी देते हुए नारनौल बस डिपो के रोडवेज के जीएम अनित कुमार ने कहा कि मेले में आने और जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए बसों का संचालन प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि विशेष बसों का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है। हर आधा घंटे बाद स्पेशल बसों का संचालन होगा, जो कि शाम साढ़े 7 बजे तक बसें उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि निजामपुर, पाटन, नीमकाथाना, खंडेला, पलसाना होते हुए खाटूधाम पहुंचेगी। एकतरफा किराया 140 रुपए तय किया गया है।