India News (इंडिया न्यूज),Haryana Farmers: किसानों के मुद्दों को लेकर इस समय हरियाणा सरकार एक्टिव हो गई है। वहीँ अब किसानों की हर एक जरूरत का खास ख़याल रखा जा रहा है। जिसके चलते, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा बीज संशोधन विधेयक 2025 के बाद किसानों को नकली और मिलावटी बीजों से निजात मिलेगी। कृषि मंत्री आज अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
- किसानों के लिए कही बड़ी बात
- PM मोदी की रैली के लिए भारी उत्साह
Video: भूखे-प्यासे रामभक्तों पर अचानक कौन फेंकने लगा अंडे? पुलिस के उड़े होश…अब ‘सिंघम’ करेंगे तांडव
किसानों के लिए कही बड़ी बात
राणा ने इस विधेयक के बाद बीज निर्माताओं व विक्रेताओं के विरोध पर कहा कि अगर बीज असली है, तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सरकार का उद्देश्य किसानों को नकली व मिलावटी बीजों से निजात दिलाना है, ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके। वही 14 अप्रैल को यमुनानगर में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के होने वाले कार्यक्रमों से प्रदेश में विकास को और गति मिलेगी। राणा ने कहा कि भाजपा लगातार देश के विकास को लेकर संजीदा है।
इस देश में शादी के लिए लड़के-लड़कियों के शवों की लगाई जाती है बोली
PM मोदी की रैली के लिए भारी उत्साह
इसके अलावा राणा ने कहा कि गेहूं की सीजन के बाद भी रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। राणा ने कहा कि पीएम मोदी को सुनने के लिए रादौर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से भारी संख्या में लोग इस रैली में भाग लेंगे। वहीँ किसानों से लेकर हरियाणा में हर एक वर्ग के लिए कार्य किए जा रहे हैं। जिसके लिए बीजेपी सरकार लगातार एक्टिव।