India News (इंडिया न्यूज), Haryana State Narcotics Control Bureau : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इस कड़ी में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल चलाकर हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर जाकर नशे के विरुद्ध जागरूक कर रहे हैं। वे प्रतिदिन साइकिल चलाकर लोगों को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वे करनाल से पानीपत पहुंचे और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। Haryana State Narcotics Control Bureau
- एनसीबी हरियाणा का अथक प्रयास- साइकिल चलाकर नशे के विरुद्ध किया जागरूक
Haryana State Narcotics Control Bureau : हरियाणा सरकार नशा मुक्त और योग युक्त जीवन अपनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही
वे महिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत पहुंचे और वर्ग अनुदेशक सरिता की अध्यक्षता में नशे के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 87 छात्राओं और 7 अन्य अनुदेशकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ब्यूरो द्वारा हरियाणा के जन जन को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति जागरूकता से वंचित न रह जाए।
इसका दूसरा उद्देश्य लोगों को नशे के विरुद्ध भी सूचनाएं देने के लिए प्रेरित करना है। हरियाणा सरकार नशा मुक्त और योग युक्त जीवन अपनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। युवाओं को खेलों की और आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाकर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। Haryana State Narcotics Control Bureau
नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो और पुलिस निरंतर नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई
खेलों में लोग अपना भविष्य संवार सकते हैं। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो और पुलिस निरंतर नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है। सबका लक्ष्य केवल एक है युवा नशे से दूर रहे और स्वस्थ जीवन यापन करे। उन्होंने छात्राओं को नशा मुक्त समाज में सहभागिता करने और जीवन में नशा न करने की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं 1933 अथवा एनसीबी मानस पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 पर देकर एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करें।
सबको मिलकर एक साथ इस अभियान को सफल करना होगा
तत्पश्चात वे साइकिल लेकर आगे बढ़ गए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में जाकर भी ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर बारे बताया और कहा कि सबको मिलकर एक साथ इस अभियान को सफल करना होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जून तक 1858 केस दर्ज कर 3051 से अधिक नशा तस्करों को कारागार तक पहुँचाया है। इस वर्ष नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गयी है। Haryana State Narcotics Control Bureau