• प्रतियोगिता 18 से 24 मार्च तक गुवाहाटी में हुई आयोजित

India News (इंडिया न्यूज), Basketball Competition : असम के गुवाहाटी में हुई पहली अंडर 23 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की पुरुष वर्ग की टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब की टीम को हराते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। आपको बता दें कि प्रतियोगिता 18 मार्च से 24 मार्च तक हुई है। फाइनल मुकाबले में पंजाब की टीम को 94-73 से हराकर हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है।

प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में कर्नाटक, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु, प्री क्वार्टर फाइनल में बिहार और अपने लीग मैचों में मेघालय, पश्चिमी बंगाल व चंडीगढ़ की टीमों को हराया।

बॉक्सर स्वीटी बूरा का आरोप- पति दीपक हुड्डा को लड़कों में इंटरेस्ट, मुझे बस अब तलाक चाहिए

Basketball Competition : इन खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन

कप्तान साहिल टाया के नेतृत्व में टीम ने तमाम मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ी राजन के अलावा दीपेंद्र, अंकुश, राहुल, अजय और लक्ष्य ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता विजयी होने पर कोच विनय श्योराण ने टीम को बधाई दी है, साथ ही कोच दीपक शर्मा तथा मैनेजर विशाल सिंह ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टीम की मेहनत रंग लाई है।

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, वह केवल…, हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसे साधा निशान

वहीं, टीम के खिलाड़ियों ने हरियाणा स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के एडमिनिस्ट्रेटर एवं हिसार कमिश्नर ए श्रीनिवास का धन्यवाद करते हुए कहा कि सफलता के लिए उनका आभार, जिन्होंने अच्छे खिलाड़ियों को चयनित करके टीम के रूप में प्रतियोगिता में भेजा।

गुरुग्राम कॉन्सर्ट में फैन से बदतमीजी करना हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को पड़ सकता है भारी, पुलिस में सौंपी शिकायत