करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Haryana Vegetable Price Hike : पिछले कुछ दिनों से हरियाणा सहित उत्तर भारत में बरसात हो रही है। बरसात के बाद लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन अब उनको महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है क्योंकि बरसात के कारण सब्जियों के दाम में काफी उछाल आया है। सब्जियों के दाम बढ़ने से आमजन का बजट बिगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

जिससे जनता काफी परेशान है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि बरसात के कारण सब्जी खराब हो जाती है। जिसके चलते मंडी में सब्जी की आवक कम है और ज्यादातर सब्जी दूसरे राज्यों से आ रही है जिसके चलते रेट में पहले से तेजी आ गई है। Haryana Vegetable Price Hike

Haryana Vegetable Price Hike : दोगुना हुई सब्जियों के दाम

करनाल के सब्जी व्यापारी दीनानाथ और मित्रा ने बताया कि करीब 10 से 15 दिन पहले सब्जियों के दाम सामान्य थे लेकिन पिछले 15 दिन से जो पहाड़ों में बरसात हो रही है उसके चलते उसका असर हरियाणा के करनाल में भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग सब्जी एक किलो के हिसाब से लेकर जाते थे, वह अब आधा किलो लेकर जा रहे हैं क्योंकि सब्जियों के दाम दोगुनी हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि सब्जियों की फसल में बरसात से काफी नुकसान हुआ है । जिसके चलते सब्जी मंडी में सब्जी की आवक काफी कम हो गई है और इससे दाम में बढ़ोतरी हुई है। लोकल सब्जी ज्यादातर खराब हो चुकी है और दूसरे राज्यों से सब्जी यहां पर पहुंच रही है यह भी एक वजह है की रेट में बढ़ोतरी हुई है। Haryana Vegetable Price Hike

Haryana Vegetable Price Hike

कौन सी सब्जी के बढ़े दाम

उन्होंने बताया कि लगभग सभी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। ग्राहक भी बहुत ही कम संख्या में सब्जी लेने के लिए आ रहे हैं। पिछले करीब 15 दिन पहले टमाटर 20 से ₹30 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा था लेकिन अब वह करीब 60 रुपए किलो ग्राम बिक रहा है और वहीं अगर आमजन की बात करें उन तक वह करीब 80 से 90 किलो के हिसाब से पहुंच रहा है। गोभी के भाव पिछले 10 से 15 दिन पहले 40 से ₹50 प्रति किलोग्राम के हिसाब से थे लेकिन अब वह करीब ₹100 किलो बिक रही है। शिमला मिर्च की अगर बात करें शिमला मिर्च 15 दिन पहले ₹40 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी लेकिन अब उसके दाम 80 पैसे लेकर ₹100 तक में मिल रहे हैं। Haryana Vegetable Price Hike

भिंडी की बात करें भिंडी के दाम 15 दिन पहले 30 से 40 रुपए प्रति किलो थे लेकिन अब वह करीब ₹70 किलो के हिसाब से मिल रही है। खीरे के दाम अक्सर कम हुआ करते थे । करीब 15 दिन पहले 20 से ₹30 इसका रेट रहता था लेकिन अब वह सब्जी मंडी में करीब ₹60 किलो के हिसाब से दिख रहा है। हरी मिर्च के दाम करीब 40 से ₹50 किलो 15 दिन पहले थे लेकिन अब करीब 100 से 120 रुपए किलो हरी मिर्च बना सब्जी मंडी में बिक रही है। अरबी के दाम करीब ₹40 किलो 15 दिन पहले होते थे लेकिन अब वह 80 से लेकर ₹100 किलो के हिसाब से मिल रही है।यह सब्जी मंडी का भाव है जब आम जनता की है सब्जी पहुंचती है तो इसमें करीब 20-30 की ओर बढ़ोतरी हो जाती है।

Haryana Vegetable Price Hike : रसोई का बिगड़ा बजट

सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए आई हुई महिला यशोदा और मनजीत ने बताया कि पहले सब्जी एक सप्ताह के लिए जो ₹500 में आती थी। अब वह ₹1000 में आ रही है उन्होंने कहा कि सब्जियों में काफी ज्यादा महंगे हो गई है। जिसके चलते उनकी रसोई कभी बजट हिल गया है। उन्होंने बताया कि गरीब और मध्य वर्ग लोगों के लिए सब्जी के रेट से काफी निराशा है क्योंकि इतनी महंगी सब्जी वह खा नहीं सकते और ऐसे में अब गरीब लोगों को और मध्यवर्गी लोगों के लिए सब्जी उनकी रसोई और थाली से दूर होती जा रही है। Haryana Vegetable Price Hike

Haryana Vegetable Price Hike

1 किलो की जगह आधे किलो लेनी पड़ रही सब्जी

सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए आए हुए पवन कुमार और राजपाल ने बताया कि करीब 15 दिन पहले सब्जियों के दाम सामान्य थे । जिसके चलते उनकी रसोई का बजट इतना महंगा नहीं था लेकिन बरसात के कारण एकदम से सब्जी के दाम में बढ़ोतरी हुई है और ऐसे में अब उनको सब्जी खरीदना काफी मुश्किल हो रहा है ।

पहले जो सब्जी वह एक किलोग्राम एक सप्ताह के ले लेते थे अब वह आधा किलोग्राम सब्जी से ही काम चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई हर चीज में देखने को मिल रही है । लेकिन सब्जी एक ऐसी चीज है जिसको हर किसी के लिए खरीदना जरूरी है लेकिन महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है और सब्जी में इतनी महंगाई होने से उनको सब्जी खरीदना भी मुश्किल हो रहा है। Haryana Vegetable Price Hike

एक ही दिन में भाजपा की सभी 27 जिला कार्यकारिणी घोषित, सीएम नायब सैनी सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों शुभकामनाओं के साथ दी नसीहत भी