India News (इंडिया न्यूज), Haryana Weather : प्रदेश में मौसम का मिजाज़ बदलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। गुरुवार को तेज़ आंधी-तूफान और बरसात से प्रदेश के तक़रीबन सभी जिलों के किसानों की चिंताओं को भी बढ़ा दिया। खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसलें अब कटाई के लिए तैयार हैं, ऐसे में इस तरह की मौसमी गड़बड़ियाँ किसानों के लिए भारी नुकसान का संकेत बन सकती हैं।
हालांकि थोड़ी आमजन के लिए राहत की खबर यह है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे अगले कुछ दिनों में हवा की दिशा बदल सकती है। इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आने की उम्मीद है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यह ठंडक ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। Haryana Weather
Haryana Weather : शहर की नई अनाज मंडी में बारिश के चलते भीगा गेहूं
गुरुवार शाम के समय अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई जिससे प्रदेश की नई अनाज मंडियों में खुले आसमान के नीचे ढेरियां व जगह-जगह लगाए गए गेहूं के कट्टे भीग गए। हालांकि कुछ जगहों पर तिरपाल से गेहूं के कट्टो व खुले में रखी गेहूं की ढेरियों को ढक दिया गया। बारिश के चलते खेतों में लहराती तकरीबन पकने के लिए तैयार गेहूं की फसल भीग गई, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पद सकता है। वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी है और इसे काफी नुकसान होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। Haryana Weather
खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई का काम जोरों पर
दरअसल खेतों में गेहूं की कटाई का काम चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से अप्रैल महीने में गर्म हवाओं का दौर जारी है, जिससे तकरीबन खेतों में हर तरफ खड़ी गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है, जिसको लेकर कंबाइन व हाथ से फसल की कटाई ने रफ्तार पकड़ ली है और साल भर की मेहनत की कमाई की किसान गेहूं की फसल लेकर शहरों की अनाज मंडी में पहुंच रहे हैं।
वहीं कुछ किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई का काम जोरों पर चल रहा है। यहां तक कि कटाई के बाद जहां तूड़ा खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। वहीं किसान फसल को लेकर मंडी पहुंच रहे हैं, लेकिन सभी जगहों पर गेहूं व तूड़ा भीग गया है जिससे किसानों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है और किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी है। Haryana Weather