India News (इंडिया न्यूज), Haryana Weather : इस बार मार्च के महीने में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी देखने को मिल रही हैं। लगातार तापमान में वृद्धि हो रही हैं जिसके कारण सुबह के समय से ही तेज धूप निकल रही हैं और धूप में खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है।

हालांकि आईएमडी के अनुसार 29 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है। दिन के समय तेज हवाएं भी चल रही हैं जो कि धूल उड़ा रही हैं और इस धूल से अच्छी खासी परेशानी हो रही हैं। Haryana Weather

Haryana Weather : मौसम दिनों दिन हीटवेव की तरफ बढ़ रहा

गौरतलब है कि जहां पर साल 2024-25 में सर्दी अपना असर नहीं दिखा पाई थी, वहीं पर मार्च के महीने से गर्मी के तीखे तेवर हो चले हैं। और दिनों दिन हीटवेव की तरफ मौसम बढ़ रहा हैं। मौसम विभाग के मुताबिक हीटवेव के दिन बढ़ने का कारण अल नीनो की परिस्थितियां हैं।

लगभग ढाई महीने तक चलने वाला है अल नीनो का सबसे खराब दौर

प्रशांत महासागर के पानी के असामान्य रूप से गर्म होने से अल-नीनो परिस्थितियां बनती हैं। इससे भारत में बारिश में कमी आती हैं और गर्मी का असर तेज होता है। इस साल अल नीनो का सबसे खराब दौर लगभग ढाई महीने तक चलने वाला है जो जून में खत्म होगा। अगले कुछ दिनों में उत्तर भार में गर्मी और बढ़ सकती है और आसपास के इलाकों में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ सकता है। Haryana Weather

Haryana Weather : 29 से बादल छाए रहने की आशंका

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार से तापमान में कुछ कमी आ सकती हैं इसका कारण यह है कि हल्के बादल छाए रह सकते हैं। बारिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता हैं। वहीं पर प्रशासन ने जिला वासियों को हीटवेव से बचने की सलाह दी हैं वहीं पर नागरिक अस्पतालों में भी हीटवेव से बचने के उपाय करने के लिए केन्द्र सरकार निर्देश दे चुका हैं। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

Haryana Weather : हीटवेव से बचने के उपाय

  • सुबह 10 बजे के बाद धूप में अधिक देर तक कार्य न करें
  • सिर पर गमछा या परना, सुती कपड़ा जरूर रखें,
  • कहीं जा रहे तो पानी का प्रबंध करके रखें
  • शरीर पर पसीना आ रहा तो एकदम से ठंडा पेय पदार्थ न लें
  • पशुओं को छांव में रखे।

प्रदेश की नगर निगमों में हुए घोटालों को लेकर सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरेंगे उदयभान