India News (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update : प्रदेश में मौसम परिवर्तन का दौर जारी है। कभी अचानक से घुटन और गर्मी तो कभी सुहावना मौसम, कभी आंधी तो कभी बारिश। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी और 16 जिलों में बारिश हो सकती है।
Haryana Weather Update : जून की शुरुआत भी बूंदाबांदी व तेज हवा से हुई
उल्लेखनीय है कि पहली जून को हरियाणा के 5 जिलों गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, चरखी दादरी, भिवानी और झज्जर में हल्की बारिश हुई, बाकी जगहों पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। वहीं नारनौल में तेज हवाओं के कारण पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए थे। कुल मिलकर जून की शुरुआत भी बूंदाबांदी व तेज हवा से हुई। वैसे पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो भिवानी को छोड़कर सभी जगहों पर अच्छी बारिश हुई।
पानीपत में सबसे ज्यादा बारिश हुई
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक पानीपत में सबसे ज्यादा बारिश हुई। वहीं कल यानि मंगलवार को 16 जिलों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। जी हां, मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में आंधी के साथ वर्षा की संभावना जताई है। येलो अलर्ट जारी किया है। तीन जून को भी प्रदेश के 15 जिलों में मौसम परिवर्तन की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। वहीं मौसम विभाग की मानें तो जून के पहले हफ्ते में प्रदेश में गर्मी और लू का असर भी नहीं दिखेगा। Haryana Weather Update