India News (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update : गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल होता जा रहा है, अब इन्तजार है तो अच्छी बरसात का। जून माह का एक सप्ताह पूरा होने के बाद गर्मी अपने पूरे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को तो सूर्य ने तवे की तरह तपाया। सुबह से ही तेज धूप और गर्मीं का प्रभाव इतना रहा कि दस बजे ही प्रदेश के विभिन्न विभिन्न शहरों की सड़कऔर बाजार सुनसान दिखे। वहीं पर वीकेंड होने के कारण लोगों ने घरों से निकलना मुनासिब ही नहीं समझा। इस बढ़ती गर्मी के बीच कुछ लोगों ने पानी की छबील लगाकर लोगों की प्यास को बुझाया। Haryana Weather Update
Haryana Weather Update : भंयकर गर्मी को देखते हुए लोग जरूरी काम ही होने पर घरों से बाहर निकले
एक बार फिर मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि 17 या 18 से बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है। वैसे तो शनिवार को एक बार फिर गर्मी अपने पूरे उफान पर रही, और जिले का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहा। सुबह के समय से ही गर्म लू का असर होने लगा था और पूरा दिन सूर्य देव आग बरसाते रहे। भंयकर गर्मी को देखते हुए लोग जरूरी काम ही होने पर घरों से बाहर निकले। Haryana Weather Update
डॉक्टर खासकर बच्चों को हीटवेव से बचाने के लिए परामर्श दे रहे
गौरतलब है कि जून माह का पहला सप्ताह का शनिवार आखिरी दिन था। इस सप्ताह में भी लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही। कई बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक नहीं बैठी, और गर्मी से लोग झुलसते रहे। बीते शुक्रवार को चिलचिलाती और जलन करने वाली गर्मी पड़ी। भंयकर गर्मी को देखते हुए लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिब समझा। भंयकर पड़ रही गर्मी को लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं और मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में डॉक्टर खासकर बच्चों को हीटवेव से बचाने के लिए परामर्श दे रहे हैं। Haryana Weather Update
Haryana Weather Update : एक-दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना
लोगों को उम्मीद थी कि शायद जून के महीने में एक दो बारिश देखने को मिलें, पर एकाध दिन को बुंदाबांदी को छोडक़र अच्छी बारिश के आसार नहीं बन सके। अब मौसम विभाग के अधिकारी मानते हैं कि हरियाणा के कई जिलों में राजस्थान बन रहे विक्षोभ के कारण एक दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पर लोग भी उम्मीद लगा रहे हैं कि जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही हैं उससे लगता है कि बारिश के आसार बनेंगे।
15 जून से धान की रोपाई शुरू, बारिश न हुई तो 30 जून तक भी नहीं हो पाएगी
गेहूं की कटाई के बाद किसानों के खेत खाली पड़े हुए हैं और धान की रोपाई के लिए तैयार कर रहे हैं। सरकार की हिदायतों के अनुसार 15 जून से पहले किसान धान की रोपाई नहीं कर सकते हैं। किसान रविंद्र, नरेश, भीम सिंह आदि ने बताया कि जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही हैं ऐसी गर्मी में धान की रोपाई 15 जून से क्या 30 जून तक भी नहीं हो सकती हैं। इतनी गर्मी में अभी किसान रोपाई नहीं कर सकते हैं। वहीं पर इस मौसम तो हरे चारे की फसल में भी सिंचाई अभी पूरी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में बिना बारिश के धान रोपाई की सोच भी नहीं सकते हैं। Haryana Weather Update
तेज धूप और लू चलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
शनिवार को सुबह के समय ही तेज धूप और लू चलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम को देखते हुए हीटवेव से बचने के लिए उपाय भी सुझाव गए हैं वहीं पर पशुओं के लिए खास तौर हिदायत बरतने की सलाह दी गई हैं। लोगों से वे धूप में अधिक देर तक काम न करें। भारतीय कृषि विज्ञान की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस सप्ताह भी अधिक गर्मी देखने को मिल सकती हैं। Haryana Weather Update