India News(इंडिया न्यूज़), New Metro Line : हरियाणा के लोगों के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। जी हां, मई 2025 में प्रदेश को एक और नई मेट्रो लाइन मिलने जा रही है। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में हुडा सिटी सेंटर से सेक्टर-9 तक 15.2 किलोमीटर लंबे वायडक्ट और 14 एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इस हिस्से की लागत 1,286 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
New Metro Line : टेंडर प्रक्रिया शुरू, अप्रैल में खुलेंगी बोलियां
पिछले हफ्ते GMRL ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया था। 22 अप्रैल 2025 को टेंडर की बोलियां खोली जाएंगी और सफल बोलीदाता को तुरंत निर्माण कार्य का आदेश दिया जाएगा। नई मेट्रो लाइन हुडा सिटी सेंटर से शुरू होगी और सेक्टर-9 तक जाएगी। इस मार्ग पर 14 प्रमुख स्टेशन हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर 45, सेक्टर 46 (साइबर पार्क), सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 33, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई एवं सेक्टर 9 तक बनाए जाएंगे।
गुरुग्राम को बेहतर कनेक्टिविटी का मिलेगा फायदा
इस नई मेट्रो लाइन के निर्माण से गुरुग्राम में ट्रैफिक की समस्या में कमी आएगी और लोगों को तेज व सुविधाजनक परिवहन सेवा मिलेगी। यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम के औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। हरियाणा के लोग इस नई मेट्रो सेवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो आने वाले समय में यात्रा को और अधिक सुगम बनाएगी।
हरियाणा की ‘सोनी’ बनी एशिया की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय, 24 घंटे में 87.74 किलो का रिकॉर्ड