India News (इंडिया न्यूज), Hisar Airport : हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि प्रदेश का पहला हिसार एयरपोर्ट  उत्तर प्रदेश (UP) के जेवर एयरपोर्ट से पहले शुरू हो सकता है। जी हां, इसको लेकर हरियाणा सरकार एक्टिव मोड में है और तेजी से इसकी सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने में जुटी हुई है। शुरुआती दौर में हिसार एयरपोर्ट से 5 प्रमुख शहरों अयोध्या, जयपुर, जम्मू, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें संचालित होंगी। वहीं, जेवर एयरपोर्ट से 7 शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने की योजना है।

हरियाणा में अब नौकरियों का खुलेगा खजाना, इस कंपनी में होने जा रही हजारों की हायरिंग, यहां जाने सारी Details

Hisar Airport को जल्द मिल सकता है लाइसेंस

सूत्रों के मुताबिक, डीजीसीए ने हिसार एयरपोर्ट की एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में 27 फरवरी को जमा करवा दिया है। अब हरियाणा सरकार एविएशन मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में है, जिससे जल्द से जल्द लाइसेंस प्रक्रिया पूरी हो सके। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो इसी सप्ताह हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल सकता है जिसके बाद तुरंत उड़ान शुरू हो जाएगी। हरियाणा सरकार की इस पहल से प्रदेश के लोगों को सीधी हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी और हिसार एयरपोर्ट राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

क्या आज होगा कांग्रेस के विधायक दल के नेता का ऐलान, संशय अभी बरकरार, ये नेता रेस में

जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स 17 अप्रैल से

यूपी सरकार जहां 17 अप्रैल से जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बना रही है, वहीं हरियाणा सरकार इससे पहले ही उड़ान शुरू करने की तैयारी कर रही है। अगर हिसार एयरपोर्ट को जल्द लाइसेंस मिल जाता है तो अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह से यहां से फ्लाइट्स शुरू हो सकती हैं।

अंबाला एयरपोर्ट से चार शहरों के लिए उड़ान को मिली स्वीकृति, अब जल्द शुरू हो सकेगी यहां से हवाई यात्रा