India News (इंडिया न्यूज), Haryana YouTuber Jyoti Malhotra : हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। बता दें कि हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (33) यूट्यूब पर ब्लॉग बनाती है। और वह कई बार पाकिस्तान भी चुकी है। ज्योति पर देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को देने का आरोप है।

YouTuber Jyoti Malhotra : कौन है ज्योति मल्होत्रा

जानकारी मुताबिक ज्योति हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली है और अविवाहित है, ज्योति ने ग्रेजुएशन की हुई है, लेकिन ज्योति अधिकतर दिल्ली में रहती है। ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली निगम से रिटायर्ड हैं। ज्योति सोशल मीडिया पर एक्टिव है और फेसबुक और यूट्यूब पर उसके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। Haryana YouTuber Jyoti Malhotra

Haryana YouTuber Jyoti Malhotra

कोविड के दौरान उसे नौकरी से हटा दिया गया

जांच के दौरान सामने आया है कि ज्योति पिछले 2-3 सालों से वह ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है, जिसमें देश-विदेश की यात्राओं के वीडियो बनाती है। ज्योति पहले वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी, लेकिन कोविड के दौरान उसे नौकरी से हटा दिया गया, जिसके बाद से वह एक ब्लॉगर बन गई। वहीं ज्योति के पिता हरीश का कहना है कि ज्योति सारी परमिशन और वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी बाकायदा पुलिस इंक्वारी भी हुई थी उसे फंसाया जा रहा है।

Haryana YouTuber Jyoti Malhotra : पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क बनाए रखे

सूत्रों के मुताबिक 2023 में कमीशन के ज़रिए पाकिस्तान वीज़ा लेकर गई थीं, जहाँ पाक हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से नजदीकी रिश्ते बने। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क बनाए रखे और संवेदनशील जानकारी साझा की। उल्लेखनीय है कि तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी। Haryana YouTuber Jyoti Malhotra

सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी

ज्योति दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई। इसके अलावा एक बार वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिये वहां गई। ज्योति करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिये भी एक बार पाकिस्तान गई थी। इससे जुड़ा वीडियो ज्योति ने 10 सितंबर 2022 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। ज्योति सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी भेज रही थी। YouTuber Jyoti Malhotra

पानी मुद्दे को लेकर सरकार पर भड़की कांग्रेस सांसद, बोलीं – हरियाणा सरकार ने पहले ही ध्यान दिया होता तो नहीं गहराता जल संकट, ‘मान’ सरकार को भी लिया आड़े हाथ