India News (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2047 को ध्यान में रखते हुए बिजली निगमों द्वारा बिजली के सबस्टेशन एवं पोल इत्यादि की स्थापना की जाए जिससे देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर में हरियाणा के ऊर्जा विभाग का अहम योगदान रहेगा।
श्री विज ने कहा कि राज्य के लोगों को उच्च गुणवत्तापरक व समय पर बिजली मुहैया करवाने के लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को मौसम को मद्देनजर रखते आगामी कार्यवाही करनी होगी। विज आज यहां ऊर्जा व परिवहन विभागों की उच्च स्तरीय खरीद समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। Minister Anil Vij
- विज आज ऊर्जा व परिवहन विभागों की हाई पावर परचेस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की
Minister Anil Vij : विज ने राज्य में आई आंधी व बेमौसम बरसात पर लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री ने पिछले दिनों राज्य में आई आंधी व बेमौसम बरसात पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में जितने भी बिजली के सब स्टेशन स्थापित किए जाएं तो जगह इत्यादि के संबंध में संबंधित अधिकारियों व विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाए ताकि बाढ इत्यादि आपदा होने पर सब स्टेशन व उपकरणों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हों। इस संबंध में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया कि पिछले दिनों आई आंधी व बेमौसम बरसात से हुए नुकसान के आकलन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों/इंजीनियरों को मौके पर भी भेजा गया है।
विकसित भारत के संकल्प को देखते हुए सबस्टेशन व बिजली के पोल की स्थापना करनी होगी
इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप वर्ष 2047 में विकसित भारत के संकल्प को देखते हुए हमें सबस्टेशन व बिजली के पोल की स्थापना करनी होगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को मौसम से संबंधित जानकारी रखनी होगी और मौसम विभाग के अधिकारियों से तालमेल रखना होगा ताकि समय पर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पहले ही तैयारियां की जा सकें। विज ने कहा कि सब स्टेशन में भारी बरसात के दौरान बाढ़ का पानी न भरें उसके लिए विभिन्न इंजीनियरिंग उपाय किए जाने चाहिए। Minister Anil Vij
बिजली आपूर्ति/मरम्मत इत्यादि कार्यो के लिए 7 सीटों वाले ड्यूल केबिन के 17 ट्रकों को खरीदने हेतु दी गई स्वीकृति
उल्लेखनीय है कि आज की हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली आपूर्ति/मरम्मत इत्यादि कार्यो के लिए 7 सीटों वाले ड्यूल केबिन वाले 17 ट्रकों को खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई। Minister Anil Vij
टायर मरम्मत/रिसोल इत्यादि के लिए माल आपूर्ति हेतु एजेंसी को किया गया फाइनल
इसी प्रकार, परिवहन विभाग के लिए बसों के टायरों की मरम्मत हेतु प्रिक्योर्ड थ्रेड रबर, बॉन्डिंग गम तथा वल्केनाइजिंग सॉल्यूशन की आपूर्ति के लिए दाम फाइनल करते हुए एजेंसी को कार्य दिया गया। गौरतलब है कि हरियाणा परिवहन विभाग के टायर मरम्मत/रिसोल इत्यादि के लिए करनाल, गुरुग्राम व हिसार में प्लांट संचालित हैं।
Minister Anil Vij : हरियाणा रोडवेज पहली ऐसी रोडवेज बन गई है जिसने सबसे पहले बीएस-6 की बसों को खरीदा
बैठक में बताया गया कि परिवहन मंत्री अनिल विज के निर्देश पर उत्तर भारत के राज्यों में हरियाणा रोडवेज पहली ऐसी रोडवेज बन गई है जिसने सबसे पहले बीएस-6 की बसों को खरीदा है ताकि वातावरण में प्रदूषण कम हो सकें। बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्याप्रकाश, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक आशिमा बराड, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक पंकज, परिवहन विभाग के महानिदेशक सुजान सिंह सहित ऊर्जा एवं परिवहन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। Minister Anil Vij