India News (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के मंत्री रणबीर गंगवा महम में एक सामाजिक समारोह में पहुंचे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मंत्री गंगवा ने कहा 22 अप्रैल को पहलगाम में कायराना आतंकी हमला किया गया। पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब भारतीय सेना दे रही है। भारतीय जनता पार्टी नेता एवं हरियाणा सरकार में लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा शुक्रवार को महम पहुंचे। उन्होंने एक सामाजिक समारोह में भाग लिया।

Minister Ranbir Gangwa : सेना ने सही समय, लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया

मंत्री रणबीर गंगवा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में कायराना आतंकी हमला किया गया।उसका बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने सही समय, लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया। रणबीर गंगवा ने भारतीय सेना को सैल्युट करते हुए कहा कि आज सारा देश सेना के साथ खड़ा है। वहीं मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि हरियाणा में 15 जून तक सभी सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी।

Minister Ranbir Gangwa : कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

इसके अलावा रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार का मिशन हर घर में नल और हर नल को जल जल्द पूरा होगा और पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि सड़कों की मरमत व अन्य सुविधाएं मुहैया कराना टोल कम्पनी का काम है। यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है या शिकायत आती है तो उस कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Minister Ranbir Gangwa

मंत्री अनिल विज का शायराना अंदाज़ “लम्हों ने खता करी और सदियों ने सजा पाई”, बोले – हिंदुस्तान पाकिस्तान का वो हाल करेगा कि जल्द उसकी ‘अक्ल’ ठिकाने आ जाएगी