India News (इंडिया न्यूज), Haryanvi Model Sheetal Alias Simmi Murder : पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में रहने वाली मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मॉडल शीतल उर्फ शिम्मी का शव सोनीपत के खरखौदा के पास नहर से मिला है।

हत्या के आरोप में ब्यॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर पानीपत पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। शीतल दो दिन पहले पानीपत स्थित अपने आवास से अहर गांव में शूटिंग के लिए गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई थी। परिजनों ने उरलाना चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। Haryanvi Model Sheetal Alias Simmi Murder

Haryanvi Model Sheetal Alias Simmi Murder : जानें क्या बताया सिम्मी की बहन ने

उसके बाद सोमवार सुबह के समय उसका शव खरखौदा के पास नहर में बरामद हुआ। हाथ और छाती पर बने टैटू से मृतका की पहचान हुई। शीतल की बहन नेहा ने बताया कि 14 जून का उसने वीडियो कॉल की थी जिसमें शीतल ने कहा कि उसका बॉयफ्रेंड सुनील वासी इसराना उसको पीट रहा है और उसको जबरन साथ ले जाने की कोशिश कर रहा है। वहीं पर 14-15 जून रात के समय पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में उसके बॉयफ्रेंड सुनील की कार मिली थी, आरोप है कि सुनील कार से उतर कर या नहर से तैर कर बाहर निकला होगा।

शरीर पर मिले चोट के निशान

सुनील को निजी अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया गया था। दो जिलों से मामला जुड़ने पर पानीपत और सोनीपत पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारण का पता चल पाएगा। मॉडल शीतल के गले पर किसी तेज धार हथियार के निशान पाए गए है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि शीतल का तेजधार हथियार से गला काटा गया है। वहीं चोट के निशान भी पाए है।

आरोपी दोस्त पुलिस गिरफ्त में

डी.एस.पी. मुख्यालय पानीपत सतीश वत्स ने कहा कि मॉडल शीतल के शव को देखने से हत्या की आशंका है। दोनों एक ही कार में मौजूद थे। सुनील आरोपी अहर गांव से ही लड़की लेकर आया था। इसके बाद यह नहर पर आए। आरोपी को काबू कर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। Haryanvi Model Sheetal Alias Simmi Murder

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश..परियोजनाओं की इंजीनियरिंग ड्राइंग में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई