India News (इंडिया न्यूज), Haryanvi Model Sheetal Murder : उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने हरियाणवी मॉडल शीतल 24 की हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर सोमवार शाम को आरोपी इसराना निवासी सुनील को पार्क अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शीतल की चाकू से हत्या करने बारे स्वीकारा। Haryanvi Model Sheetal Murder

Haryanvi Model Sheetal Murder : शीतल हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल का कार्य करती थी

शीतल के परिजनों ने 15 जून को थाना मतलौडा में उसके लापता होने की शिकायत देकर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कराया था। पानीपत की सतकरतार कॉलोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वे 5 भाई बहन है। चौथे नंबर की बहन शीतल 24 उसके साथ रहती है, जो हरियाणवी एल्बम में बतौर मॉडल का कार्य करती थी। 14 जून को शीतल अहर गांव में शूटिंग के लिए गई थी। जो वापिस नहीं आई।

Haryanvi Model Sheetal Murder : खरखौदा के पास नहर में शव मिला

उन्होंने अपने तौर पर तलाश की जिसका कहीं कुछ पता नहीं चला। महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 127(6) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी। सोनीपत पुलिस को सोमवार सुबह खरखौदा के पास नहर में एक महिला का शव मिला था। शिनाख्त कराने पर शव की पहचान शीतल 24 के रूप में हुई थी। शव पर धारदार हथियार के घाव थे।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को शव का पीजीआई खानपुर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया था। और साथ ही दर्ज मामले में परिजनों के बयान पर नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा इजाद कर पुलिस ने देर शाम आरोपी इसराना निवासी सुनील को पार्क हस्पताल के पास से गिरफ्तार किया था।

पानीपत मॉल में दोनों की एक दूसरे से जान पहचान हुई थी

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सुनील ने हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या करने बारे स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह शीतल से काफी समय से संपर्क में था। Haryanvi Model Sheetal Murder

14 जून को शीतल अहर गांव में शूटिंग पर गई थी

पानीपत मॉल में दोनों की एक दूसरे से जान पहचान हुई थी। 14 जून को शीतल अहर गांव में शूटिंग पर गई थी। शूटिंग खत्म होने बाद वह उसे लेने के लिए गया। वहां से लौटते समय मतलौडा सफीदों रोड पर कार में शीतल को किसी लड़के का फोन आया, जिसको लेकर उसकी शीतल के साथ कहासुनी हो गई और शीतल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसके हाथ पर चाकू से कट लग गया था।

आरोपी ने गाड़ी से शीतल का शव निकालकर बहा दिया और खुद तैरकर बाहर आ गया

हत्या कर आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी को दिल्ली पैरलल नहर पर ले गया और जाटल रोड पूल के नजदीक गाड़ी को दिल्ली पैरलल नहर में कुदा दिया। आरोपी ने गाड़ी से शीतल का शव निकालकर बहा दिया और खुद तैरकर बाहर आ गया। इसके बाद आरोपी ने पुलिस पकड़ से बचने के लिए नहर में गाड़ी गिरने का ड्रामा किया।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त हुंडई आई 20 गाड़ी बरामद कर ली है। गाड़ी से मोबाइल फोन व सेंडिल भी बरामद हुआ। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सुनील को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने का प्रयास करेगी। Haryanvi Model Sheetal Murder

मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, बोले – कांग्रेस को देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है, कांग्रेस के दिमाग में हमेशा तानाशाही रही