India News (इंडिया न्यूज़), Haryanvi Songwriter Kidnapping : हरियाणा के जिला पानीपत के मच्छरौली फ्लाईओवर पर हरियाणवी सॉन्ग राइटर अनिल कुमार का स्कॉर्पियो सवार बदमाशों द्वारा अपहरण दो घंटे तक गाड़ी में इधर-उधर घुमाए जाने का मामला सामने आया है। इतना ही आरोपियोंं ने अनिल से 11,000 रुपए कैश भी लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश उनका फोन और कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने 6 दिन बाद इस मामले में FIR दर्ज की है।

कुरुक्षेत्र के किसान ने उगा दी इतने फीट की लौकी, बनी हुई है आकर्षण का केंद्र, आप भी जान रह जाएंगे हैरान

Haryanvi Songwriter Kidnapping : मामला 21 फरवरी का

जानकारी के अनुसार पीड़ित अनिल कुमार जो रेवाड़ी के गुजरवास गांव का निवासी है, ने समालखा थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि 21 फरवरी को वे सनौली से दिल्ली की ओर जा रहे थे और जैसे ही वे मच्छरौली फ्लाईओवर पहुंचे तो पीछे से काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार पांच युवकों ने उनकी गाड़ी रुकवाई। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डाल लिया और मारपीट की। उनकी जेब से उक्त राशि लूट ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे CM सैनी, हरियाणा के कई अहम मुद्दों पर हो रही चर्चा

दो घंटे तक गाड़ी में टॉर्चर

बदमाश अनिल को गाड़ी में करीब दो घंटे तक घुमाते रहे और टॉर्चर करते रहे। फिर उन्हें पानीपत के ऊझा रोड पर छोड़कर फरार हो गए। बदमाश उनका फोन और कार वहीं छोड़ गए। वहीं वारदात के बाद से इलाके में लगातार हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर वे कौन लोग थे जिन्होंने ऐसी हरकत की।

FIR दर्ज होने में हुई देरी

वहीं पीड़ित ने वारदात के तुरंत बाद पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन 6 दिन बाद ही FIR दर्ज की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।

पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह का दावा- हरियाणा के 22 राज्य विश्वविद्यालय 6,625 करोड़ के कर्ज में डूबे