India News (इंडिया न्यूज़), HAU Agricultural Fair : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कृषि मेले (खरीफ) का मंगलवार को समापन हो गया। मेले में करीब 70 हजार से अधिक किसान पहुंचे। जिसमें हरियाणा, पंजाब ,राजस्थान के किसान शामिल हुए। प्रदेश भर के 40 प्रगतिशील किसानों को मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने सम्मानित किया।

हेरोइन की बड़ी खेप सहित नशा सप्लायर गिरफ्तार, बरामद हेरोइन की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, रिमांड के दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना

HAU Agricultural Fair : मेले में उद्यमी किसानों द्वारा भी 23 स्टालें लगाई गई

‘कृषि में उद्यमिता को बढ़ावा’ थीम पर आयोजित इस मेले में फसल प्रतियोगिता भी कराई गई। किसानों को नवीनतम तकनीकों, उन्नत किस्म के बीजों एवं कृषि उपकरणों की जानकारी देने एवं खरीद करने के लिए सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा 258 स्टालें लगाई गई। मेले में उद्यमी किसानों द्वारा भी 23 स्टालें लगाई गई। HAU Agricultural Fair

तीन पुस्तकों का विमोचन

कुलपति ने तीन पुस्तकों का विमोचन करते हुए संबंधित विभागों के वैज्ञानिकों को बधाई दी। इस प्रदर्शनी में कृषि क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के हल के लिए कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों ने फसलों से संबंधित समस्याओं के हल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से जाने।

यमुनानगर में दर्दनाक सड़क हादसा..पत्नी की मौत, पति घायल, इंस्टा पर हुई थी दोस्ती, 4 महीने पहले ही की थी शादी

HAU Agricultural Fair : प्रतिवर्ष करीब 3 से 4 लाख रूपए की बचत हो रही

मेले में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। फतेहाबाद के कुमहारियां गांव के प्रगतिशील किसान धर्मबीर ने बताया कि एक एकड़ में केचुआ खाद का प्लांट लगाया है। प्रतिवर्ष करीब 3 से 4 लाख रूपए की बचत हो रही है।बागवानी के किसानों को केचुआ खाद से फायदा मिलता है। उन्होने बताया कि किसानों को इस बारे में फ्री में प्रशिक्षण भी देते है।

HAU Agricultural Fair : पूनम ने 10 सालों से जैविक खेती कर रही

सोनीपत से आए प्रगतिशील किसान पूनम ने बताया कि वह 10 सालों से जैविक खेती कर रही है। वही दूसरों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करती हूं। इसलिए मेले में प्रगतिशील किसान का पुरस्कार मिला है। वहीं मेले में आए किसानों ने बताया कि मेले में हर साल आते है। यहां उन्हे पशुपालन और आधुनिक खेती के बारे में कृषि वैज्ञानिकों से जानकारियां मिलती है। HAU Agricultural Fair

शिक्षा मंत्री ने कहा ‘फ्रेम वर्क के मानदंडों के अनुरूप है बजट’, मुख्यमंत्री ने बतौर वित्त मंत्री सभी हितधारकों से रायशुमारी के बाद पेश किया एक ‘बेहतरीन बजट’  

लोकसभा में रेलवे बजट पर चर्चा के दौरान सांसद सैलजा ने कई मुद्दों पर जताई चिंता, सिरसा-फतेहाबाद-अग्रोहा-हिसार रेल लाइन की मांग को प्रमुखता से उठाया