India News (इंडिया न्यूज), HBSE Answer Sheet Evaluation : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि आज से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) फरवरी/मार्च-2025 परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। HBSE Answer Sheet Evaluation

करनाल कोर्ट के बाहर चली गोलियां, पेशी पर आए युवक को मारी 2 गोलियां, एक वकील घायल, DSP, SHO और CIA की टीमें मौके पर

HBSE Answer Sheet Evaluation : शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी 22 जिलों में अंकन कार्य करवाया जा रहा

शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी 22 जिलों में अंकन कार्य करवाया जा रहा है। प्रदेशभर में सैकेण्डरी की परीक्षा के लिए 78 मूल्यांकन केन्द्र बनाए हैं। इस कक्षा के लिए लगभग 7030 अध्यापक मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त किए गए हैं। सैकेण्डरी की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकंन का कार्य 02 अप्रैल से 22 अप्रैल तक करवाया जाएगा। ज्ञात रहे कि शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 29 मार्च को सम्पन्न हुई हैं।

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 पर राज्यसभा में की चर्चा, गिनवाए ‘विधेयक के फायदे’

HBSE Answer Sheet Evaluation : परिणाम करीब 45 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) फरवरी/मार्च-2025 परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 03 अप्रैल से आरम्भ होकर 24 अप्रैल तक करवाया जाएगा। सीनियर सैकेण्डरी की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए लगभग 4812 प्राध्यापक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) फरवरी/मार्च-2025 की परीक्षा का परिणाम करीब 45 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा।

बिजली दरों में वृद्धि पर सैलजा की प्रतिक्रिया, कहा-भाजपा का दिल्ली में 300 यूनिट तक ‘बिजली फ्री’ देने का वायदा, फिर हरियाणा की जनता के साथ अन्याय क्यों ?

मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण हो

उन्होंने बताया कि प्रथम दिन एक उप-परीक्षक/एकल-परीक्षक द्वारा 15 उत्तरपुस्तिकाएं जांच की जानी है इसके पश्चात प्रतिदिन 30 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जानी है। उप-परीक्षकों द्वारा जांच की गई कुल उत्तरपुस्तिकाओं में से रैण्डमली आधार पर 10प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं की जांच मुख्य परीक्षक द्वारा की जानी हैं।

उन्होंने परीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण हो, मूल्यांकन में बच्चों के भविष्य के साथ कतई खिलवाड़ न हो। मूल्यांकन की शुचिता बनी रहे इसको लेकर शिक्षा विभाग व बोर्ड ने कमर कस रखी है। इस दिशा में उठाए गए ये कदम मूल्यांकन प्रणाली को और सुदृढ़ बनायेंगे। HBSE Answer Sheet Evaluation

अनिल खत्री का बयान -हरियाणा ओलंपिक गेम्स की जल्द होगी शुरुवात, खिलाड़ियों को समय पर मिलेगी ‘डाइट भत्ता’ और ‘प्राइज मनी’

HBSE Answer Sheet Evaluation : सीसीटीवी की नज़र में होगी मार्किंग

उन्होंने आगे बताया कि अंकन केन्द्रों के निरीक्षण व निगरानी हेतु बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, बोर्ड सचिव एवं उप-सचिव व सहायक सचिव के उडऩदस्तों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रथम बार बनाए गए अंकन केन्द्रों पर पूर्ण समय निरीक्षण करने हेतु बोर्ड द्वारा पर्यवेक्षक/ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं। प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किस केन्द्र पर किस तरह मार्किंग की जा रही है, पूरे अध्यापक उपस्थित हैं या नहीं ? इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के माध्यम से लाईव मॉनिटरिंग भी की जा रही है। HBSE Answer Sheet Evaluation

दिल्ली से 330 किलोमीटर की साईकल यात्रा कर पंचकूला पहुंचे आदित्य बूरा, जानें क्या है यात्रा का मक़सद

अचानक गिर जाएं शुगर लेवल तो तुरंत करें ये रेमेडी, डॉक्टर के पास पहुंचने तक संभाल लेगा बात और मरीज का बिगड़ा हाल!

होटल के बंद कमरे में लड़का-लड़की कर रहे थे ‘वो वाला’ कांड, भनक लगते ही पहुंच गए परिजन, फिर जो हुआ…फूल गई पुलिस की सांसें

Tariff बम गिराने से पहले Trump ने भारत पर किया बड़ा दावा, घबराहट में लीक कर दी सीक्रेट बातचीत?