India News (इंडिया न्यूज), HBSE Answer Sheets Evaluation : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब मार्किंग का काम शुरू हो चुका है। हरियाणा में 78 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं और बोर्ड ने सेकेंडरी के लिए 7030 अध्यापकों की ड्यूटी लगाईवहीं सीनियर सेकेंडरी के लिए 4812 प्राध्यापक नियुक्त किए हैं। प्रतिदिन प्रति अध्यापक 30 कॉपी चेक करेगा। इसी बीच शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार ने पालुवास के मार्किंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया। साथ ही मार्किंग कर रहे अध्यापकों प्राध्यापकों को दिशा निर्देश दिए। HBSE Answer Sheets Evaluation

वक्फ बिल पर बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी- इस बिल से वक्फ की भूमि सुरक्षित होगी, परंतु कांग्रेस लोगों को भड़काने में ‘माहिर’

HBSE Answer Sheets Evaluation : प्रतिदिन 30 कॉपी चेक करने के दिशा निर्देश

सैकेण्डरी की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 22 अप्रैल तक करवाया जाएगा। बोर्ड चेयरमैन ने बताया की सीनियर सैकेण्डरी सीनियर सैकेण्डरी की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए लगभग 4812 प्राध्यापक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया की बोर्ड ने सभी अध्यापकों व प्राध्यापकों को प्रतिदिन 30 कॉपी चेक करने के दिशा निर्देश दिए है। HBSE Answer Sheets Evaluation

‘बस एक बार देखने दो’ फौजी के लिए बिलख बिलख कर रो पड़ी मंगेतर, मां का भी हुआ बुरा हाल, फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए सिद्धार्थ

HBSE Answer Sheets Evaluation : 78 मूल्यांकन केन्द्र बनाए

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी व सीनियर सेकेंडरी  परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है।  बोर्ड अध्यक्ष की टीम ने कई मार्किंग सेंटर्स का निरीक्षण किया। चेयरमैन डॉ पवन कुमार ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी 22 जिलों में अंकन कार्य करवाया जा रहा है। प्रदेशभर में सैकेण्डरी की परीक्षा के लिए 78 मूल्यांकन केन्द्र बनाए हैं। इस कक्षा के लिए लगभग 7030 अध्यापक मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त किए गए हैं। HBSE Answer Sheets Evaluation

भारतीय सिनेमा की पहली हसीना, जिसे करना पड़ा बदनामियों का सामना, इनकी कहानी जानकर आपकी आंखों से भी छलक जाएंगे आंसू