India News (इंडिया न्यूज), HCCI Chairman Vinod Dhamija : संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती डॉ.बी आर अंबेडकर सेवा समिति पानीपत ने लघु सचिवालय में धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रधान रोहतास पंवार ने की। सर्वप्रथम सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन विनोद धमीजा ने बाबा साहेब के योगदान को याद किया। HCCI Chairman Vinod Dhamija
HCCI Chairman Vinod Dhamija : डॉ अंबेडकर का योगदान केवल दलित समाज तक सीमित नहीं था
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का योगदान केवल दलित समाज तक सीमित नहीं था। वे समाज के हर वर्ग के लिए मसीहा के रूप में काम किए। बतौर मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र दत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमें जो भी अधिकार प्राप्त हैं, वे सभी बाबा साहेब की देन हैं। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि वार्ड नं-7 से नगर निगम पार्षद अशोक कटारिया ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने जो देश में जो सामाजिक व राजनीतिक परिवर्तन किया, उसी के परिणामस्वरूप आज हम सभी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो पाए हैं। HCCI Chairman Vinod Dhamija
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर निगम पार्षद कुसुम भट्ट, समाजसेवी रामकुमार सैनी भी मुख्य रूप उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ रवींद्र फुलिया, विनोद कत्याल, जेई अजय कुमार, प्रेमी देवी, सरपंच वैसर, मोनिका विशिष्ट अतिथि रूप में शामिल हुए। अम्बेडकर सेवा समिति के पदाधिकारी गण राजपाल मांडी, रोहतास दाबड़ा, वजीर सिंह, मनोज कुमार, रामफल राठी, राधेश्याम, तेजपाल राठी, अजित सिंह, सतपाल सिंह, सतबीर बामणिया, राजेश पाथरी, दलबीर चौहान, सरपंच अजय कुमार, रमेश बोहली, सत्यनारायण डुमियाना मुख्य रूप से उपस्थित रहे। HCCI Chairman Vinod Dhamija