- बुर्जुगों से लेकर बच्चे हर कोई वायरल की चपेट में
India News (इंडिया न्यूज), Health Issues In Changing Weather : सर्दी का जाना और गर्मी की दस्तक, इस बदलते मौसम में प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक सभी खांसी, जुकाम, बुखार जैसे इन्फेक्शन से ग्रसित हैं। प्रदेश एक सरकारी से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। वहीं डॉक्टर्स मौसम एक बदलाव वाले इस वायरल इन्फेक्शन से बचने के लिए मास्क लगाने और अधिक पेय पदार्थ सेवन करने की सलाह दे रहे है। डॉक्टर के अनुसार ऐसे मरीजों को तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। Health Issues In Changing Weather
Health Issues In Changing Weather : जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी
सर्दी के मौसम के बाद अब मार्च महीने के अंतिम दिनों में हल्की-हल्की गर्मी भी शुरू हो गई है। सर्दी और गर्मी के मौसम का मिक्स होने के चलते सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। नारनौल, यमुनानगर, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत सहित प्रदेश के तमाम नागरिक अस्पताल में ऐसे मरीजों की काफी संख्या देखने को मिल रही है, जो सर्दी और गर्मी दोनों के मौसम के बीच बन रहे तापमान को लेकर बीमार हैं। Health Issues In Changing Weather
इस समय वायरल चल रहा है जिसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
नारनौल जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा है कि ऐसे मौसम के दौरान विशेष कर बुजुर्गों को बचना चाहिए। सर्दी जुकाम या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय वायरल चल रहा है जिसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। Health Issues In Changing Weather
इनफेक्शन से बचाव को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे डॉक्टर
बता दें कि बदलते मौसम के साथ साथ वायरल इन्फेक्शन भी तेजी से फैल रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस वायरस इन्फेक्शन की चपेट में है। सिर दर्द, खांसी बुखार व अन्य कई प्रकार की दिक्कतों से जूझ रहे मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर भी इस वायरल इनफेक्शन से बचाव को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है। डॉक्टर जेके गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि बदलते मौसम के कारण वायरल इन्फेक्शन तेजी से फैल रहा है। Health Issues In Changing Weather
बुजुर्गों और बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता
इन्फेक्शन से सबसे ज्यादा बुजुर्ग व कम उम्र के बच्चे इसकी चपेट में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बुजुर्गों और बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, व जल्द इस इन्फेक्शन की चपेट में आ जाते है। उन्होंने कहा कि यह इन्फेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैलता है। इन दिनों एक दूसरे से अधिक दूरी बनाए रखे, मास्क का प्रयोग भी अवश्य करे और पेय पदार्थ का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करे ताकि इस इन्फेक्शन से बचा जा सके। Health Issues In Changing Weather