India News (इंडिया न्यूज), Heatwaves : स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर गर्मी के मौसम में गर्म हवा और बढ़ते तापमान-लू से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनहित में एडवाइजरी जारी की गई है, जिसका सभी पालन करें। डीसी डाक्टर विरेदंर दहिया ने आमजन से आह्वान किया कि प्रशासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करते हुए हीट वेव से बचे रहें। उन्होंने बताया कि गर्मी की स्थिति में लू के प्रभाव को कम करने तथा लू के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। Heatwaves

कृषि मंत्री ने नई अनाज मंडी इसराना का किया औचक निरीक्षण, मंत्री के समक्ष मंडी एसोसिएशन ने रखी मंडी संबंधी समस्याएं

Heatwaves : ऐसे में कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए

हीटवेव यानी लू की चपेट में आने के कारण शरीर में पानी की कमी, हीटस्ट्रोक, उल्टी, चक्कर आना, बुखार, सिरदर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। कई बार हीट वेव जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसे में कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। हीटवेव से सुरक्षि‍त रहने के ल‍िए कुछ ट‍िप्‍स को फॉलो कर अपना व परिवार का बचाव रख सकते है। Heatwaves

Heatwaves : हीटवेव से बचने के ल‍िए क्‍या करें

  • हीटवेव से बचने के लिए अपने शरीर को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें।
  • इसके लिए अधिक से अधिक पानी का सेवन करें।
  • इसके अलावा, आप नारियल पानी, नींबू पानी, ओआरएस और छाछ जैसे प्राकृतिक पेय का सेवन कर सकते हैं।
  • अपने घर को ठंडा रखें, इसके लिए पर्दे, शटर या सनशेड का उपयोग करें और रात में खिड़कियां खुली रखें।
  • घर से बाहर धूप में निकलते समेत चश्मा, टोपी, जूते या चप्पल पहनें और छाते का प्रयोग करें।
  • शरीर को अच्छी तरह कवर करके ही घर से बाहर निकलें।
  • हीटवेव से बचने के लिए सूती, ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें।
  • सूती कपड़े आपके शरीर को ठंडा रखने में मददगार साबित होते हैं।
  • ताजे फलों और हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करें।
  • पशुओं को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए पर्याप्त पानी दें।
  • अगर आप ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

Heatwaves : इस स्‍थि‍त‍ि से बचना चाह‍िए

  • दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धूप में न निकलें।
  • कार्बोनेट ड्रिंक्स का सेवन न करें।
  • गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन ना करें।
  • पालतू जानवरों या बच्चों को कभी भी बंद कारों जैसे पार्क किए गए वाहनों में न छोड़ें।
  • नंगे पांव बाहर न जाएं।
  • बहुत गर्मी में तुरंत ठंडे पानी से नहाने से बचें। इससे तबीयत खराब हो सकती है।
  • अगर आप देर तक बाहर रहते हैं, तो इससे आप लू की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए इस स्‍थि‍त‍ि से बचना चाह‍िए।

पैलेस में न टेंट…न ही खाने का था इंतज़ाम और पहुंच गई बारात, पैलेस मालिक बुकिंग का पैसा लेकर मौके से फरार, विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज़