India News (इंडिया न्यूज), Himani Murder Case: एक ऐसा हत्याकांड जिसने सबको अंदर से झंझोर कर रख दिया है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं हिमानी हत्याकांड की। दरअसल, हरियाणा के रोहतक में सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास 1 मार्च की सुबह तब हड़कंप मच गया जब लावारिस नीले रंग का सूटकेस दिखा। जब वहां से आने जाने वाले लोगों ने उस बैग को देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें एक युवती का शव था। ये युवती कोई और नहीं बल्कि हिमानी थी। वहीँ ये युवती एक कांग्रेस कार्येकर्ता भी थी। शव मिलने के बाद इलाके में ही नहीं बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। वहीँ हर कोई हिमानी हत्याकांड को लेकर कुछ न कुछ शेयर करने लगा। पुलिस भी इस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
- आरोपी हुआ गिरफ्तार
- कौन है हत्यारा ?
- जानिए कब होगा खुलासा
आरोपी हुआ गिरफ्तार
वहीँ हत्याकांड के दो दिन बाद पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। पुलिस का कहना है कि आज हिमानी हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है। ऐसा इस लिए क्यूंकि पुलिस ने एक युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्याकांड के लगभग 36 घण्टे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि हरियाणा पुलिस पर राजनीतिक दबाव बनने लगा था। जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर हुड्डा ने भी रोहतक एसपी से हिमानी हत्याकांड को लेकर बातचीत की थी। इस दौरान हुड्डा ने आरोपी को जल्द गुरफ्तार करने की मांग की थी।
कौन है हत्यारा ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आरोपी की पहचान,सचिन नाम के युवक के तौर पर हुई है। हत्यारे ने देर रात नागलोई थाने में खुद सरेंडर किया। वहीँ इस मामले को लेकर आज रोहतक पुलिस बड़ा खुलासा करेगी। फ़िलहाल इस मामले में आरोपी के रिलेशनशिप में होने की बात सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है लड़की पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था। जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आरोपी के पास मोबाइल व ज्वेलरी भी बरामद हुई है।
जानिए कब होगा खुलासा
हिमानी मर्डर केस मामले में एएसपी वाई वी आर शशि शेखर प्रेस कांग्रेस करेंगे। जानकारी के मुताबिक ये प्रेस कॉन्फ्रेंस रोहतक एसपी कार्यालय में 11:30 पर होगी। बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ के बाद अदालत में आरोपी को पेश करेगी। हिमानी के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद भी हिमानी का शव नहीं लिया। उनका कहना था कि आरोपी गिरफ्तारी के बाद ही अपनी बेटी का शव लेंगे।