India News (इंडिया न्यूज), Himani Murder Case: हिमानी हत्याकांड का मामला इस समय सुर्ख़ियों में है। एक बार फिर से देश की बेटी के साथ बर्बरता हुई। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, हिमानी कांग्रेस की एक नेता हैं जिनका शव शनिवार को एक सूटकेस में मिलता है। जिसके बाद पूरे देश में इस मामले को लेकर हड़कंप मच जाता है। वहीँ आज हरियाणा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी और पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ खबर आ रही है कि आरोपी ने गुनाह कुबूल कर लिया है। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपी ने कई बड़ी खुलासे किए हैं। आरोपी का कहना है कि, उसकी अश्लील वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। लेकिन, फ़िलहाल इसे लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
- बनाया था अश्लील वीडियो
- आरोपी पहले से है शादीशुदा
REET परीक्षा में जनेऊ उतरवाने का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री तक, ब्राह्मण समाज के युवाओं ने लगाई गुहार
बनाया था अश्लील वीडियो
सूत्रों के मुताबिक सचिन ने इस हत्याकांड के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी और हिमानी की एक साल पहले सोशल मीडिया के द्वारा बातचीत शुरू हुईं थी।जिसके बाद जब दोस्ती ज्यादा बढ़ी तो हिमानी ने सचिन को घर बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। जिसके बाद हिमै सचिन को ब्लैकमेल करने लगी, हलाकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस दौरान आरोपी का कहना है कि, उससे लाखों रुपए वसूल लिए और भी पैसों की डिमांड करने लगी तो तंग आकर उसने उसको मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी पहले से है शादीशुदा
जानकारी के मुताबिक आरोपी सचिन बहादुरगढ़ में मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। खबर ये भी आ रही है कि सचिन पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसने बताया कि एक साल पहले उसकी सोशल मीडिया पर हिमानी से दोस्ती हुई थी। आरोपी सचिन ने जानकारी दी कि वो हिमानी को तीन लाख रुपये से ज्यादा दे चुका था, सचिन ने उसे काफी समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मनी। इस पर उसने मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
ससुराल पहुंचने से पहले ही हो जाता दुल्हन का अपहरण, 2 साल में 3 बार हुआ अपहरण, जानें पूरा मामला