India News (इंडिया न्यूज), Himani Murder Case: हिमानी हत्याकांड के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और वहीँ आरोपी ने गुनाह कुबूल कर सारी सच्चाई उगल दी है। आरोपी ने बड़ी बेरहमी से मासूम को मौत के घाट उतारा। वहीँ फिर जान लेने के बाद कंबल में लपेट कर उसे सूटकेस में बंद किया और बाहर झाड़ियों में फैक आया। अब इस घटना का वीडियो सामने आ रहा। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी शव को लेकर जा रहा है।
- CCTV आया सामने
- इस तरह उतारा मौत के घाट
6 साल बाद मिला रेप पीड़िता को न्याय, 5वीं की छात्रा के साथ किया था दुष्कर्म; अब मिली उम्रकैद की सजा
CCTV आया सामने
दरअसल आरोपी सचिन का एक वीडियो सामने आ रहा है। इस वीडियो में आरोपी सचिन एक सूटकेस लेकर एक अँधेरी गली से निकल रहा है। दरअसल ये उस गली का CCTV फुटेज है जिस रास्ते से सचिन हिमानी को सूटकेस में डालकर बाहर फैकने गया था। वहीँ इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर केवल इसी की चर्चा हो रही है।
ग्राम विकास अधिकारी शराब के नशे में टुन्न मिले! DM तक पहुंचा मैसेज,फिर जो हुआ…
इस तरह उतारा मौत के घाट
बीते सोमवार पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि, 27 फरवरी को आरोपी सचिन रात 9 बजे हिमानी के घर पहुँचा और रात को वही रुका। वहीँ फिर 28 को हिमानी और सचिन का झगड़ा हुआ जिसमे कुछ चोट सचिन को भी लगी। इस दौरान सचिन ने हिमानी के हाथ पैर चुन्नी से बांधे और मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद सचिन ने रजाई से हिमानी के शव को बांध कर अटैची में पैक किया। आरोपी सचिन ने हिमानी की अंगूठी,चैन,मोबाइल व लैपटॉप लेकर झज्जर दुकान में छिपाने खुद हिमानी की स्कूटी से गया। आरोपी 28 फरवरी की रात 10 बजे वापिस आया, और अटैची में बंद हिमानी की लाश को ऑटो में लेकर दिल्ली बाईपास पहुँचा फिर बस में डेडबॉडी लेकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक कर चला गया।
रामा ग्रुप के ठिकानों पर लटकी आयकर विभाग की तलवार, कई और कारोबारियों पर भी छापेमारी जारी