India News (इंडिया न्यूज), Illegal Pistol : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने पीपल मंडी बतरा कॉलोनी के नजदीक एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान अनम निवासी वार्ड 11 सैनी कॉलोनी के रूप में हुई। एंटी नाराकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि वीरवार को उनकी एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के पीपल मंडी बतरा कॉलोनी के पास मौजूद थी। तभी टीम को रेलवे लाइन की और से एक संदिग्ध युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। Illegal Pistol
Illegal Pistol : पेंट की जेब से 315 बोर का एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ
युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई कर कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अमन पुत्र सुरेश निवासी वार्ड 11 सैनी कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने युवक की तलाशी लेने उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से 315 बोर का एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। Illegal Pistol
Illegal Pistol : एक अज्ञात फेरी वाले से 4 हजार रुपए में खरीदा
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने उक्त देसी पिस्तौल करीब 15 दिन पहले कॉलोनी में चदर-कवर बेचने आए एक अज्ञात फेरी वाले से 4 हजार रुपए में खरीदा था। दोस्तों में रोब जमाने के लिए आरोपी पिस्तौल को साथ लेकर चलने लगा।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी अमन को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। Illegal Pistol