India News(इंडिया न्यूज), Hisar Accident: हरियाणा के हिसार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ एक भयंकर सड़क हादसा हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, मंगाली रोड पर हरिकोट के पास कार पेड़ से टकराने से चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों युवक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान पेड़ से टकराने से चारो की मौत हो गई। दुघर्टना हरिकोट के नजदीक नहर के पुल के तीखे मोड पर हुई। चारों के शवों का पोस्टमार्टम आज हिसार के नागरिक अस्पताल में किया जाएगा। पुलिस ने सड़क दुघर्टना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है। दुघर्टना इतनी भयंकर थी कि हितेश गाड़ी से बाहर आकर गिर गया था। इनकी मौत के बाद मंगाली व हरिकोट गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में एयरबैग थे। एयर बैग खुलने के बाद भी जान नहीं बच सकी।

  • जानिए पूरा मामला
  • बचपन के साथी थे चारों

Delhi NH-10 News: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! नितिन गडकरी देगें लाखों यात्रियों को बड़ा तोहफा

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रात को मंगाली सूरतिया निवासी अंकुश, हितेष, निखिल और हरिकोट निवासी साहिल गाड़ी में सवार होकर गांव मंगाली की तरफ आ रहे थे। लोगों के अनुसार गाड़ी हरिकोट गांव के पास नजदीक तीखा मोड़ के पास पहुचीं तो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसके कारण हादसा हो गया। निखिल चालक की सीट पर फंसा हुआ था। हितेश कार से बाहर पड़ा था, अंकुश सीट पर था और साहिल कार की पिछली सीट पर था। इस घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीणों ने दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया।

सपने में कुछ इस तरह हो जाएं जो भोलेनाथ के दर्शन…तुरंत समझ जाइएगा जल्द मिलने वाला है शुभ समाचार, घर आने वाला पैसा और…?

बचपन के साथी थे चारों

बताया जा रहा है कि मरने वाले युवक अंकुश, निखिल, साहिल और हितेश चारों बचपन के दोस्त थे। हादसे के बाद से गांव हरिकोट मंगाली सूरतिया में ग्रामीणों में मातम का माहौल है। अंकुश के पिता सरमोध के अनुसार अंकुश अपने दोस्त की बहन की शादी में जाने के लिए घर से गया था। इस दौरान पुलिस से उन्हें सूचना मिली कि अस्पताल में आ जाओ।

सपने में कुछ इस तरह हो जाएं जो भोलेनाथ के दर्शन…तुरंत समझ जाइएगा जल्द मिलने वाला है शुभ समाचार, घर आने वाला पैसा और…?