-
आरोपी मौसा ने आखिर क्यों किया हमला, अभी नहीं हुआ खुलासा
India News(इंडिया न्यूज़), Hisar Crime : हिसार में हांसी शहर के तिकोना पार्क के पास सेठी चौक पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बच्ची (10) पर तेजधार हथियार से बेरहमी से हमला किया गया। आरोप कोई और नहीं, बल्कि बच्ची का मौसा है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार सायं की है जब बच्ची अपने मौसा के घर खेलने के लिए गई थी, जहां आरोपी उसे कमरे में ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद लगातार 10-15 बार तेजधार हथियार से बच्ची पर हमला कर दिया।
Hisar Crime : बच्ची की चीख पुकार सुनी पड़ोसी मौके पर पहुंचे
इस दौरान बच्ची की चीखें काफी देर तक सुनाई देती रहीं। जब आसपास के लोगों ने उसकी आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे। बच्ची को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई और उसे हिसार रेफर कर दिया।
हरियाणा में BJP ने किए 27 जिलाध्यक्षों के नाम घोषित, जानें इन्हें मिली जिम्मेदारी
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम क्यों दिया।इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
अंबाला के इस गांव में सरपंच को आखिर किस मामले में किया गिरफ्तार, आप रह जाएंगे हैरान