India News (इंडिया न्यूज), Hisar Principal Murder Case : हरियाणा के हिसार जिले के के निजी स्कूल में गुरु पूर्णिमा के दिन प्रिंसिपल जगबीर की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले छात्रों को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि मामले में 4 छात्र शामिल थे, जबकि 2 छात्रों ने वारदात को अंजाम दिया। चारों आपस में दोस्त हैं। मामले की जानकारी देते हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि आरोपी छात्रों ने प्राचार्य पर 3 बार चाकुओं से हमला किया गया। Hisar Principal Murder Case
Hisar Principal Murder Case : इनको नशे से दूर रहने के लिए बार-बार कहते थे
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि प्रिंसिपल इनको सुधारने के लिए टोका-टाकी करते थे। इनको नशे से दूर रहने के लिए बार-बार कहते थे। चारों बड़े-बड़े बाल रखते थे। प्रिंसिपल छोटे बाल रखने के लिए कहते थे। इसके साथ इनको कहते थे कि बैग में ऐसी कोई चीज ना लेकर आओ जो स्कूल में प्रतिबंधित है, लेकिन ये सुधरे नहीं। प्रिंसिपल ने इनको सुधारने के लिए बार-बार टोका तो इन्होंने इसे रंजिश के रूप में मानते हुए वारदात को अंजाम दिया। Hisar Principal Murder Case
Hisar Principal Murder Case : चारों को राउंडअप किया, चारों नाबालिग
वहीं 3 से 4 लड़के सीसीटीवी में भागते हुए दिखाई दिए। ये उसी स्कूल के स्टूडेंट्स थे और यूनिफॉर्म में थे। इन लड़कों की पहचान हो गई थी, लेकिन ये सभी छात्र वारदात को अंजाम देने के बाद अलग-अलग स्थानों पर भाग गए थे। आज गुप्त सूचना उन्होंने कहा कि हमें आज सूचना मिली कि मुंढाल बस स्टैंड में ये चारों लड़के स्कूल ड्रेस में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर टीम ने तुरंत वहां पर रेड की और चारों को राउंडअप किया। ये लड़के नाबालिग हैं, इसलिए इनकी पहचान उजागर नहीं कर सकते हैं। Hisar Principal Murder Case