India News (इंडिया न्यूज), HKRN Protest : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और अध्यापकों को सेवा से हटाए जाने के विरोध में शुक्रवार को सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले लघु सचिवालय भिवानी के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया। हटाए गए कर्मचारियों ने सरकार के इस फैसले को अनुचित बताते हुए नारेबाजी की और उपायुक्त कार्यालय के बाहर रोष प्रकट किया। HKRN Protest

बेबस पिता..एक्सपोर्ट कंपनी में ऊंचाई से गिरने से एकलौते बेटे की मौत पर बिलखते पिता ने कहा- ‘कंपनी मालिक की लापरवाही’ आँखों से देख नहीं सकता मृतक का पिता

  • उपायुक्त की मार्फ़त सीएम को सौंपा ज्ञापन पत्र

HKRN Protest : कार्यरत कर्मचारियों को अब अचानक हटा दिया गया

प्रदर्शनकारियों ने एक सुर में कहा कि सरकार की आउटसोर्स पॉलिसी के चलते कई वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को अब अचानक हटा दिया गया है, जो न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है। उन्होंने मांग की है कि जिन कर्मचारियों को हटाया गया है, उन्हें तुरंत बहाल किया जाए और भविष्य में किसी भी कर्मचारी को इस प्रकार से न निकाला जाए जॉब सुरक्षा की गारंटी दी जाए। HKRN Protest

‘पूत कपूत होये माता न होये कुमाता’..जींद में बेरहम बेटे ने मां-बाप को बुरी तरह पिता पीटा, माता-पिता ने दिखाई दरियादिली, बेटे पर पुलिस कारवाई से किया मना

नौकरी से निकाले जाने के कारण उनके परिवारों पर आर्थिक संकट आ गया

वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाकर विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की नियुक्ति की व्यवस्था की थी और जॉब सिक्योरिटी अधिनियम भी बनाया गया, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने निगम के कर्मचारियों को हटाकर अपने ही नियमों का उल्लंघन किया है। प्रदर्शन में शामिल कई कर्मचारियों ने बताया कि वे वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे और अचानक नौकरी से निकाले जाने के कारण उनके परिवारों पर आर्थिक संकट आ गया है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द इस विषय में सकारात्मक निर्णय लिया जाए, नहीं तो कर्मचारी चुप बैठने नहीं है। HKRN Protest

प्रधानमंत्री मोदी की यमुनानगर रैली के लिए पानीपत जिले से जाएंगी 222 बसें, तैयारियां पूरी, जानें 14 अप्रैल को सुबह कितने बजे रवाना होंगी बसें