India News(इंडिया न्यूज), Holi 2025: होली के त्यौहार में केवल नौ दिन बाकी हैं। इसको देखते हुए आरपीएफ और अंबाला रेलवे मंडल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस क्रम में ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े कदम उठाए गए हैं। होली पर्व को देखते हुए अंबाला रेलवे मंडल द्वारा 7 तारीख से स्पेशल ट्रेनो की शुरुआत की जाएगी जिससे यात्री आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सके।

  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम
  • स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

पानी की कमी होने पर रेड अलार्म होते हैं शरीर के ये 5 संकेत, अगर सही समय पर नहीं दिया ध्यान तो सेहत पर पड़ेगा भारी, इन तरीकों से कर सकते हैं चेक

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर धीरे धीरे यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जैसे पार्किंग व्यवस्था के लिए बैरिकेड्स और रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के ज्यादा आगे न जाए यात्री उसके लिए रस्सी बांधकर प्रबंध किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर चैकिंग भी की जा रही है। वहीं अंबाला मंडल द्वारा भी विशेष तैयारियां की गई है।

MP Crime: मोबाइल की लत बनी खतरनाक! बेटे ने ली मां की जान…पिता ICU में

स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

7 तारीख से स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी जावेद खान ने जानकारी दी कि होली पर्व पर रेलवे स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई है। पार्किंग व्यवस्था के लिए बैरिकेड्स और रेलवे स्टेशन पर रस्सियां लगाकर प्रबंध किया गया है। वहीं अतिरिक्त स्टाफ की भी मांग की गई है। त्यौहारी सीजन में आपाराधिक तत्व लोगों को जहर खुरानी का शिकार करके संपत्ति लूटने का काम करते हैं इसके लिए भी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे वे झांसे में आने से बचेंगे।

कौन था वो ‘गद्दार हिंदू’ राजा, जिसे दिल्ली में आज भी पड़ती हैं गालियां? हवेली से लेकर गली तक हुई बदनाम, कहानी सुनकर भड़क जाएगा हर हिंदुस्तानी