India News (इंडिया न्यूज), Holi 2025: जैसा की आप सभी जानते हैं कि इस बार होली और रमज़ान का महीना एक साथ आया हुआ। ऐसे में कई इलाकों में जुम्मे की नमाज को लेकर मामला गरमाया हुआ है। दरअसल, रामजानों को इस्लाम में पवित्र महीना माना जाता है। वहीँ रामजानों के बीच ही हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार होली का पर्व भी पड़ गया है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि इस बार होली शुक्रवार के दिन है। साथ ही उसी दिन जुम्मे की नमाज भी होनी है। ऐसे में हिंदू-मुस्लिम दोनों एक दूसरे के त्यौहार को सौहार्द पूर्वक मनाए जाने के कोशिश में लगे हुए हैं। वहीँ कुछ मौलाना होली के चलते कई फरमान भी जारी कर रहे हैं। जिसके चलते हाल ही में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की मस्जिद में ऐलान किया जा रहा है कि होली के दिन नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम युवा सीधे अपने घर चले जाएं। साथ ही मौलाना साहब ने ये भी कहा कि अगर किसी हिंदू से गलती से भी रंग लग जाए तो बूरा ना मानें। बल्कि मुस्कुराते हुए वहां से निकल जाएं।

  • मुसलामानों को मौलाना ने दी सलाह
  • जानिए क्या बोले इमाम साहब

जिस देश में चल रहा है जंग हिंदू राष्ट्र बनेगा वो ताकतवर देश, सनातन को लेकर नास्त्रेदमस की हैरान करने वाली भविष्यवाणी

मुसलामानों को मौलाना ने दी सलाह

होली और जुम्मे की नमाज को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जिसके चलते पुलिस भी लगातार मुस्लिम इमाम काज़ी और होली पर निकाले जाने वाली गेर समितियों से संपर्क कर रही है। और अपील कर रही है कि सौहार्द के साथ त्यौहार मनाया जाए।। इस दौरान रतलाम की मस्जिदों से एलान किया जा रहा है कि होली, धुलेडी रंगपचमी के दिन, नमाज के बाद मुस्लिम युवा सीधे अपने घरों की और रुख कर जाए, कोई भी सड़कों पर ना घूमे, वहीं शहर काजी ने भी अपील जारी कर दी है कि होली पर किसी हिन्दू से गलती से भी रंग गुलाल लग जाए तो बुरा ना मानकर मुस्कुराते हुए निकल जाए।

बनना था डॉक्टर पर पहुंच गए जेल, मेडिकल कॉलेज में चल रहा था ड्रग्स का कारोबार, हॉस्टल में जब पुलिस ने मारा छापा तो उनके भी उड़ गए होश

जानिए क्या बोले इमाम साहब

दोनों ही त्यौहार सही ढंग से और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए इसको लेकर रतलाम पुलिस के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद रतलाम के मिज्बाही मस्जिद इमाम मोहम्मद शबिर हसन ने बताया कि त्यौहार बड़े ही सौहार्द के साथ मने। इसको ध्यान में रखते हुए मस्जिदों से एलान किया जाएगा। होली के दौरान तमाम नमाजी और खासकर युवा नमाज के बाद सीधे अपने घर की और रुख कर जाए।

पाक सरकार की चूल हिलाने वाले BLA के पास है ये अत्याधुनिक हथियार, लिस्ट देख सदमे में आ गए PM Shehbaz