-
बीजेपी ने 9 मेयर पद किए अपने नाम
India News (इंडिया न्यूज़), Hooda on Civic Election Result : हरियाणा में हुए नगर निगम चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कहीं भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला। 10 नगर निगमों में कांग्रेस एक भी सीट जीत नहीं पाई, जबकि भाजपा ने 9 स्थानों पर महापौर पद पर जीत दर्ज की वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के नाम रही।
जनता ने बड़े बहुमत के साथ शहरों को तीसरा इंजन दे दिया, अब होगा पूर्ण विकास : नायब सिंह सैनी
Hooda on Civic Election Result : हमने कभी नहीं कहा कि हमने ये चुनाव गंभीरता से लड़ा
वहीं हार पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस हार को गंभीरता से न लेने की बात कही। उन्होंने कहा, “बीजेपी पहले भी जीत चुकी है, इसमें नया क्या है? हमने ये चुनाव गंभीरता से लड़ा ही नहीं।” हुड्डा ने यह भी कहा कि नगर निगम चुनावों में ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े होते हैं और इसमें सिर्फ भाईचारा काम करता है। मालूम रहे कि हरियाणा में भाजपा ने अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, पानीपत, रोहतक और हिसार में महापौर पद पर जीत दर्ज की, जबकि मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहा।
जाटलैंड में बजा BJP का डंका, सिर पीटते रह गए हुड्डा, कांग्रेस को क्यों मिली कराती हार? जानिए असल वजह
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस जीत को “ट्रिपल इंजन सरकार” की स्वीकृति करार दिया। उन्होंने कहा कि “स्थानीय निकाय, राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर विकसित भारत के विजन को साकार करेंगे।” इसमें कोई शक नहीं कि हरियाणा निकाय चुनावों के नतीजों से साफ है कि राज्य में भाजपा का प्रभाव मजबूत बना हुआ है, जबकि कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हुआ है।