India News (इंडिया न्यूज), eDAR Portal : सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए सरकार द्वारा निजी व सरकारी अस्पतालों में घायल व्यक्ति का डेढ लाख रूपए तक का मुक्त इलाज करने की सुविधा प्रदान की गई है। अस्पताल को इलाज की उक्त राशि सरकार की और से वहन की जाती है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने सोमवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में सीएमओ के साथ जिला के निजी अस्पताल संचालकों की बैठक लेकर उन्हें घायल व्यक्ति को उक्त सुविधा का त्वरित लाभ देने के निर्देश दिए।

eDAR Portal : कैशलेस सुविधा

कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है तो घायल व्यक्ति को कई बार पैसों के अभाव में उच्च गुणवत्ता वाला इलाज नहीं मिल पाता था। घायल व्यक्ति के लिए शुरू के कुछ घंटे गोल्डन ऑवर होते है। इस समय के दौरान बेहतर इलाज मिलने पर उसकी जान बचाई जा सकती है। अब इस योजना के तहत घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जाता है। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा अपने यहां उपलब्ध ईडार पोर्टल में घायल व्यक्ति का डेटा अपलोड करके संबंधित पुलिस थाने में भेजा जाता है।

पुलिस कम से कम समय में दुर्घटना स्थल पर जाकर पुष्टी करेंगी

फिर उस पुलिस थाने द्वारा छह घंटे में घायल व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में घायल होने की पुष्टि की जाती है। इसके बाद घायल व्यक्ति को डेढ़ लाख रूपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि पोर्टल पर सूचना मिलने पर पुलिस कम से कम समय में दुर्घटना स्थल पर जाकर पुष्टी करेंगी। उनकी तरफ से इस संबंध में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व अनुसंधानकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए गए है।

जिला के सरकारी व 74 निजी अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत उपचार प्रदान करने के लिए जिला के सरकारी व 74 निजी अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने सूची में शामिल अस्पताल प्रबंधकों को निर्देश दिए की जिस भी अस्पताल प्रबंधन ने बेस लाइन सर्वे एप पर पंजीकरण नही किया है वे जल्द से जल्द पंजीकरण कर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को इस सुविधा का लाभ प्रदान करें। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी, सीएमओ जयंत आहूजा, बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश व विभिन्न निजी अस्पताल के प्रबंधक मौजूद रहे।

फरीदाबाद में 2.5 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में फिर डोली धरती

स्कूल में सहम सहम कर बच्चे कर रहे ये काम, प्रिंसिपल बना रहा दबाव, जानकर उड़ जाएंगे होश