India News (इंडिया न्यूज), HSSC Fake Portal : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि आयोग के संज्ञान में यह मामला आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा CET 2025 One Time Registration पोर्टल की एक फर्जी वेबसाइट तैयार की गई है, इसलिए अभ्यर्थी फर्जी पोर्टल के सावधान रहें। HSSC Fake Portal
HSSC Fake Portal : दोषियों के विरुद्ध की जा रही है सख्त कानूनी कार्रवाई
यह फर्जी पोर्टल निम्नलिखित लिंक के माध्यम से संचालित किया जा रहा है: https://onetimeregn.examinationservices.in/login1.php.इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करवाई गई है और साइबर अपराध में शामिल दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे रजिस्ट्रेशन करते समय विशेष सतर्कता बरतें और केवल आयोग के अधिकृत पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करें, जिसका लिंक है: https://onetimeregn.haryana.gov.in/
HSSC Fake Portal : आयोग की साइट से मिलती जुटती एक वेबसाइट तैयार कर दी गई
बता दें कि CET 2025 के लिए युवा रजिस्ट्रेशन करने में लगे हैं उधर, कुछ असामाजिक तत्वों ने आयोग की फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया है, जिसके तहत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की साइट से मिलती जुटती एक वेबसाइट तैयार कर दी गई है, जिस पर आवेदन करवाए जा रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस फर्जीवाड़े के संज्ञान में आते ही इस पर अंकुश लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। आयोग की ओर से इस संबंध में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। HSSC Fake Portal