India News (इंडिया न्यूज), HSSC YouTube Channel Launched : हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है कि अब सरकारी विभागों में निकली रिक्तियों, परीक्षाओं और अन्य जरूरी सूचनाओं की जानकारी सीधे युवाओं तक पहुंचेगी, चूंकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने आधिकारिक यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है।
बता दें कि पिछले सीईटी रजिस्ट्रेशन के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने फर्जी वेबसाइट और फेसबुक पेज बनाकर अभ्यर्थियों को भ्रमित करने की कोशिश की थी। इस तरह की समस्याओं का ध्यान रखते हुए HSSC ने अब सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। HSSC YouTube Channel Launched
HSSC YouTube Channel Launched : आयोग का आधिकारिक यूट्यूब चैनल शुरू
वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने अपने एक्स पर सूचना साझा करते हुए बताया कि अभ्यर्थियों की मांग पर उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया है, ताकि वे युवाओं से जुड़ सकें और उन्हें समय-समय पर आवश्यक जानकारी दे सकें। उन्होंने कहा कि अब रविवार से आयोग का आधिकारिक यूट्यूब चैनल शुरू हो चुका है, जिससे नौजवानों को जरूरी सूचनाएं आसानी से मिल सकें।
परीक्षाओं से जुड़ी अपडेट्स प्रदेश के युवाओं तक पहुंचाई जाएंगी
लॉन्च के कुछ ही घंटों में इस चैनल पर 6 हजार से अधिक सब्सक्राइबर जुड़ गए। चैनल पर पहली वीडियो हिम्मत सिंह के शपथ ग्रहण समारोह की है। भविष्य में इस चैनल के माध्यम से आयोग की सभी गतिविधियां, रिक्त पदों की जानकारी और परीक्षाओं से जुड़ी अपडेट्स प्रदेश के युवाओं तक पहुंचाई जाएंगी। इसके साथ ही हिम्मत सिंह ने युवाओं को सावधान करते हुए कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का कोई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट मान्य नहीं है। इसलिए अभ्यर्थी केवल आधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब चैनल से ही जानकारी लें। HSSC YouTube Channel Launched