• शिव भक्तों के लिए किया गया त्रिवेणी संगम जल से आचमन तैयार, जोगीवाला शिव मंदिर धाम में चार पहर की पूजा अर्चना जारी

  • जहर गिरी आश्रम के शिवालय में श्री महंत डॉ.अशोक गिरी महाराज ने शिवलिंग पर किया हरिद्वार से लाए गए  गंगाजल से अभिषेक

  • संतोषी माता मंदिर के शिवालय पर हरिद्वार से लाई गई 41वीं कावड़ का चढ़ाया  गंगाजल

India News (इंडिया न्यूज़), Bhiwani Jogiwala Shiv Temple : भिवानी के जोगीवाला शिव मंदिर धाम में महाशिवरात्रि पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जोगीवाला मंदिर में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज ने हजारों शिवभक्तों पर हरिद्वार त्रिवेणी संगम व महाकुंभ से लाया गया गंगाजल का आचमन छिड़काव किया।

मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, क्योंकि इस महाकुम्भ में शिवरात्रि का आना बड़ा संयोग है। हर वर्ष की तरह इस बार भी हरिद्वार की हर की पौड़ी, गंगोत्री, गोमुख व महाकुम्भ से श्रद्धालु गंगाजल और कावड़ लेकर जोगीवाला शिव मंदिर आए हैं, जिन्होंने महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया।

Bhiwani Jogiwala Shiv Temple : पार्वती, गणेश और कार्तिकेय स्वामी का विशेष अभिषेक

भगवान शिव के साथ देवी पार्वती, गणेश और कार्तिकेय स्वामी का विशेष अभिषेक किया गया है। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में जाेगीवाला शिव मंदिर काे 5100 किलाेग्राम सुगंधित फूलाें से सजाया गया। इसी कड़ी में छाेटी काशी के शिव मंदिराें में शुमार सिद्धस्थल जाेगीवाला शिव मंदिर में देर रात्रि तक अनेक कार्यक्रमाें का आयोजन रहेगा।

महंत वेदनाथ महाराज ने बताया कि अलसुबह प्रात:कालीन आरती के बाद श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। शाम काे महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष संध्याकालीन आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा महाशिवरात्रि पर्व के महत्व काे देखते हुए लाेक कलाकाराें द्वारा भगवान शिव, माता पार्वती का भजनाें के माध्यम से गुणगान देर रात्रि तक किया जाएगा।

त्रिवेणी संगम से लाया जल मंदिर के सरोवर में मिलाया

यही जोगीवाला मंदिर धाम में बने शिव सरोवर घाट में महाकुंभ से लाया गया त्रिवेणी संगम का गंगाजल डाला गया है। जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचने वाले शिव भक्तों ने आचमन किया। महाकुंभ से काफी लीटर गंगाजल त्रिवेणी संगम से लाया गया है, तीनों नदियों का जल मंदिर में बने सरोवर के पानी में मिलाया गया है।

Mahashivratri 2025 : शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि विशेष दिन, जानें महत्व, पूजा विधि और मान्यताएं

जहर गिरी मंदिर : वहीं दूसरी तरफ भिवानी छोटी काशी के प्रसिद्ध जहर गिरी मंदिर आश्रम के शिवालय में भी गंगाजल अभिषेक किया गया। हरिद्वार से मंदिर के महंत डॉक्टर अशोक गिरी महाराज व काफी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर भिवानी छोटी काशी पहुंचे और आज महाशिवरात्रि पर मंदिर स्थित शिवालय में शिवलिंग पर  गंगाजल चढ़ाया।

उधर, छोटी काशी के संतोषी माता मंदिर में मंदिर के संस्थापक महेंद्र लोहिया द्वारा 41वीं कांवड़ लाई गई और उन्होंने शिव भक्तों व अपने परिवार के साथ संतोषी माता मंदिर के शिवालय में 41वीं कांवड़ के गंगाजल से शिवलिंग का जल अभिषेक किया। हरिद्वार से भिवानी कांवड़ लेकर पहुंचे शिव भक्त महेंद्र लोहिया व उनके बड़े भाई सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि संतोषी माता मंदिर में अब तक वे 41वीं कांवड़ ला चुके हैं।

Shivratri 2025 : शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सीएम CM सैनी और बड़ौली ने दिल्ली मंदिर में किया जलाभिषेक