India News (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda : हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में शिक्षामंत्री के निवास पर शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हुकटा ने मंत्री से कैबिनेट की मीटिंग व मानसून सत्र में सेवा सुरक्षा प्रदान करने और सेवा सुरक्षा का कानून बनने तक विश्वविद्यालयों में कार्यरत पात्र अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कार्यमुक्त न करने के संबंध में एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह निर्देश जारी करवाने की अपील की। Mahipal Dhanda

Mahipal Dhanda : सेवा सुरक्षा प्रदान करने के लिए फ़ाइल पर चल रहा है काम

शिक्षामंत्री ढांडा ने कहा कि हमारी सरकार पर आप विश्वास बनाए रखे, हम आप सभी यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा अवश्य प्रदान करेंगे और सेवा सुरक्षा न होने तक कार्यमुक्त न करने का पत्र एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह अधिकारियों से बातचीत कर नियमानुसार जारी भी करवाएंगे।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय मलिक और डॉ पुलकित बेरवाल ने बताया कि प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विधानसभा के शीतकालीन सत्र के वायदे अनुसार विश्वविद्यालयों के पात्र अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा प्रदान करने के लिए फ़ाइल पर काम चल रहा है। Mahipal Dhanda

हमें सेवा सुरक्षा तो अभी मिली नहीं और ना ही हमारे पदों को भरा हुआ माना जा रहा

लेकिन एमडीयू रोहतक में टीचिंग की भर्ती आने से हरियाणा के सभी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों में भय व्याप्त है कि हमें सेवा सुरक्षा तो अभी मिली नहीं और ना ही हमारे पदों को भरा हुआ माना जा रहा है।

यदि समय रहते हुए सेवा सुरक्षा प्रदान करने का उचित कदम नहीं उठाया गया तो पहले इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, मीरपुर रिवाड़ी और अब एमडीयू रोहतक में 65 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों एवं इसी क्रम में अन्य विश्वविद्यालयों में पात्र अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों के साथ कभी भी रोजगार जाने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस अवसर पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से डॉ० रवीश कुमार,डॉ० रविन्द्र कुंडु,डॉ मनजीत, डॉ विश्वास अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद रहे। Mahipal Dhanda

एचएयू में छात्र न्याय महापंचायत में लिया बड़ा फैसला, आंदोलनरत छात्रों के समर्थन में पहुंचे कई नेता, राकेश टिकैत ने दी चेतावनी- पुलिस ने बच्चों को हाथ भी लगाया तो…!!