India News (इंडिया न्यूज), Husband Committed Suicide : इसराना में किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर सल्फास खाली। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई । पुलिस को दी शिकायत में रघुबीर सिंह पुत्र जसवंत सिंह गांव सौंटा जिला अम्बाला ने कहा मेरा लड़का मनीष कुमार उम्र 32 वर्ष है जो कपिल इंजी. कंपनी में नौकरी करता था और कम्पनी द्वारा दिए गए जग्गी पुत्र धनपत सिंह निवासी लक्ष्मी नगर, इसराना के मकान पर किराय पर रहता था है।
Husband Committed Suicide : पुत्रवधू के किसी सौरभ नाम के लड़के के साथ शादी से पहले नाजायज संबध थे।
मेरे लड़के की शादी 14 अप्रैल 2024 को अमनदीप कौर पुत्री जयपाल निवासी दाऊ माजरा, कुरुक्षेत्र के साथ हुई थी। मुझे व मेरे बेटे से पहले पता चला था कि हमारी पुत्रवधू के किसी सौरभ नाम के लड़के के साथ शादी से पहले नाजायज संबध थे। उसके बाद हमने उनके परिवार के साथ बात की थी, समझाया भी था, लेकिन अमनदीप कौर नहीं मानी।
मां सुखविंदर कौर, उसका भाई हरनूर व उसका बॉयफ्रेंड सौरभ उसका साथ देते रहे
उस लडके से बात करती रही और उसके परिवार वाले उसकी मां सुखविंदर कौर, उसका भाई हरनूर व उसका बॉयफ्रेंड सौरभ उसका साथ देते रहे। उसके बाद कई बार समझाने के बाद भी अमनदीप कौर , उसकी सासु व साला बार-2 हमें व मेरे बेटे को धमकी देते थे कि तेरे बेटे को इतना मजबूर कर देगें कि वो खुद आत्महत्या कर लेगा, लगातार ससुराल से ये धमकियां मिलती रही कि तुम्हारे खिलाफ दहेज का मुकदमा करवा देगें तेरे से 20 लाख रुपये भी लेगें। तेरे साथ भी रहेगी और सौरभ के साथ हमारी लड़की ऐसे ही रहेगी। Husband Committed Suicide
Husband Committed Suicide : ससुराल वालों से तंग होकर सल्फास की गोली खा ली
शादी के बाद इतना सबसे मेरा लड़का इतना ज्यादा मजबूर हो गया कि जिसके कारण वह काफी परेशान था और अंत मे उसने मजबूर होकर अपनी पत्नी के नाजायज संबंधों के कारण, उसकी सास व साले की धमकियों के कारण बुधवार को अपने किराए के कमरे मे इसराना में आत्महत्या करने के लिए सल्फास की गोली खा ली और फिर मेरे बेटे मनीष ने मेरा बेटा सुखविंदर जो इंग्लैंड रहता है, के पास फोन किया कि मैंने अपने ससुराल वालों से तंग होकर सल्फास की गोली खा ली।
मुझे सुखविंदर ने फोन पर मनीष बारे इस घटना की सूचना दी
फिर मेरे लड़के सुखविन्द्र ने मेरे रिश्तेदार सूरजभान पुत्र कुलदीप सिंह निवासी हरिगढ़ किंगन (कैथल) के पास गोली खाने की सूचना दी। फिर सूरजभान ने इसराना के रिश्तेदारों को अंकित पुत्र राजेन्द्र इसराना को बताया कि मनीष ने सल्फास की गोली खा ली है उसके कमरे पर जाकर उसको संभालो। उसी दौरान मुझे सुखविंदर ने फोन पर मनीष बारे इस घटना की सूचना दी। Husband Committed Suicide
पुलिस ने मृतक की पत्नी, सास व साले और सौरभ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
उसके बाद अंकित इसराना ने मनीष के कमरे पर जाकर उसको संभाला और जब अंकित उसको हॉस्पिटल लेकर जा रहा था तब वो रास्ते मे उसको ले जा रहा था तो वो लगातार मनीष अंकित को बोल रहा था कि मै अपने ससुराल वालों से इतना तंग हो गया कि मैने मजबूरी मे आज ये जहर की गोली खा ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। और अंकित ने उसे फिर पानीपत के एक प्राइवेट अस्पताल मे इलाज के लिये एडमिट करवाया। जिस दौरान उसी रात को 01.30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता रघुवीर के बयान पर मृतक की पत्नी, सास व साले और सौरभ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Husband Committed Suicide
सोनीपत में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 दबोचे, जानिए अमेरिकी नागरिकों को ऐसे बना रहे थे शिकार