India News (इंडिया न्यूज), Wife Burnt Alive : हिसार के गांव महजत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे का आदी एक व्यक्ति रामभगत ने अपनी पत्नी भरपो देवी पर तेल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय वहां मौजूद सौतेली मां गीता देवी को भी आरोपी ने आग लगा दी, लेकिन वह किसी तरह से घर से भागने में कामयाब रही।

हरियाणा प्री-बजट बैठक के दौरान सीएम सुरक्षा में चूक, संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में, पुलिस को ये तक दे डाली धमकी

Wife Burnt Alive : घर के बाहर बैठा रहा आरोपी

वहीं वारदात के बाद रामभगत भागा नहीं, बल्कि घर का गेट बंद कर बाहर ही बैठ गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

हरियाणा प्री-बजट बैठक के दौरान सीएम सुरक्षा में चूक, संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में, पुलिस को ये तक दे डाली धमकी

पहले भी पत्नी पर कर चुका था हमला

जानकारी के मुताबिक, रामभगत नशे का आदी था और कुछ समय पहले नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती था। वह अपनी पत्नी से अलग गांव के पुराने मकान में रहता था। इससे पहले भी वह भरपो देवी पर तेजधार हथियार से हमला कर चुका था, लेकिन वह हमले में बच गई थी।

घटना के समय आरोपी के दो भाई और परिवार के अन्य सदस्य किसी रिश्तेदार के भात में गए हुए थे। घर पर सिर्फ रामभगत, भरपो देवी और गीता देवी मौजूद थीं।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

स्वीटी बूरा और दीपक हुड्‌डा के बीच बढ़ा विवाद, स्वीटी पर प्रॉपर्टी और कैश हड़पने के आरोप में केस दर्ज़