• दर्ज होगा अध्यापक का पूरा ब्योरा, अभिभावकों को होगी अध्यापक की पहचान करने में आसानी

India News (इंडिया न्यूज), Sirsa Teacher’s Id Card : सिरसा में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के आई कार्ड बनाए जाएंगे। आई कार्ड में अध्यापकों का नाम, पद, आईडी, जिला, संपर्क नंबर व पता दर्ज होगा। आई कार्ड पर निपुण हरियाणा टीचर एप व निपुण हरियाणा व्हाट्सएप का बार कोड दिया जाएगा। विभाग की ओर से निपुण हरियाणा के तहत बाल वाटिका से लेकर कक्षा 5वीं तक के अध्यापकों के आई कार्ड बनाए जाएंगे।

मशीन से निकला ऐसा गरम तेल, पूरी कंपनी में लग गई भीषण आग, बल्लभगढ़ में मचा हड़कंप

बता दें कि अध्यापकों के पास पहचान के तौर पर कोई आई कार्ड नहीं होता है। अध्यापकों को विभाग के कार्य के लिए कई बार आई कार्ड की जरूरत पड़ती थी। आई कार्ड होने पर अध्यापकों की अलग से पहचान रहेगी। अभिभावक संबंधित अध्यापक के बारे में आई कार्ड के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और विद्यालय में आकर अभिभावकों अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में आसानी से पता कर सकेंगे।

Sirsa Teacher’s Id Card : नई-नई योजना ला रहा है विभाग

शिक्षा विभाग की तरफ से लगातार सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों तरह बनाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग नई-नई योजनाएं भी ला रहा है। हाल ही में शिक्षा विभाग ने प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों के मुखियाओं से मिलकर एक रूपरेखा तैयार करने के निर्देश सरकारी स्कूलों को दिए हैं। ताकि प्राइवेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में भी सुविधाओं को लाकर बच्चों का आकर्षित किया जा सके।

क्या इस हफ्ते भी होगी बारिश? मौसम विभाग ने बता दिया हरियाणा का हाल, जानिए सटीक अपडेट

मुखियाओं को पत्राचार के जरिये सूचित किया

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिक्षा निदेशालय की ओर से निपुण हरियाणा के तहत बाल वाटिका से लेकर कक्षा 5वीं तक के अध्यापकों के आई कार्ड बनाने के निर्देश मिले हैं। इसके तहत जिले के सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के आई कार्ड बनाने को लेकर सभी मुखियाओं को पत्राचार के माध्यम से सूचित किया गया है।

ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों को लेकर सैलजा का बयान, कहा – किसानों को जल्द मुआवजा दे सरकार