India News (इंडिया न्यूज), A young Man Committed Suicide In Panipat : हरियाणा के पानीपत में लव अफेयर के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक अपने लव अफेयर से परेशान था, जिसके चलते उसने जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जानकारी मुताबिक उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले सागर (24) का अपनी भाभी के साथ अफेयर था। A young Man Committed Suicide In Panipat
A young Man Committed Suicide In Panipat : प्रेमिका का मृतक सागर के दोस्त के साथ भी अफेयर था
कुछ महीने पहले ही अपनी भाभी यानि प्रेमिका को लेकर पानीपत आया था और यहाँ आकर सागर एक फैक्ट्री में काम करने लगा था। वह कृष्णा गार्डन कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। सागर के इस कदम के चलते अपने परिजनों से अच्छे संबंध नहीं रहे। नाराज़गी की वजह से बोलचाल भी कम थी। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रेमिका का मृतक सागर के दोस्त के साथ भी अफेयर था, जिसकी सागर को भी भनक लग गई थी. वहीं 20 मई को सागर की प्रेमिका उसे धोखा देकर उसके दोस्त के साथ चली गई। A young Man Committed Suicide In Panipat
A young Man Committed Suicide In Panipat : इस परेशानी में ही उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया
जिस वजह से सागर काफी परेशान रहने लगा और इस परेशानी में ही उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। जब सागर कमरे से बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों किसी अनहोनी का शक हुआ, उन्होंने खिड़की से देखा तो सागर फंदे पर लटका हुआ था। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने प्रेमिका को मौत का जिम्मेदार ठहराया है और लिखा है ‘मैंने आपकी बात नहीं मानी।’ यह बात शायद ने अपने परिजनों के लिए लिखी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। A young Man Committed Suicide In Panipat