India News (इंडिया न्यूज), Prof Rambilas Sharma : हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने भगवान परशुराम जयंती के रोहतक में सफल आयोजन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली एवं प्रदेश के सहकारिता तथा जेल मंत्री अरविंद शर्मा का आभार प्रकट किया। Prof Rambilas Sharma
Prof Rambilas Sharma : परशुराम जयंती पर पहुंचने पर इन सबका किया आभार प्रकट
मीडिया को जारी एक बयान में शर्मा ने कहा कि वह अन्य प्रांतों के मुखिया लोगों, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी, हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पवार, जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा पहलवान सहित अन्य समाज का भी रोहतक में आयोजित परशुराम जयंती पर पहुंचने पर आभार प्रकट करते हैं।
भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार हुए
पूर्व शिक्षा मंत्री ने भिवानी में गत रोज उनके बयान को लेकर मीडिया में उठ रहे सवालों पर बोलते हुए कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार हुए। उन्होंने अत्याखरियों,राक्षसों तथा आतंकवादियों का 21 बार विनाश किया वही कार्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हमारी बहन बेटियों के सुहाग उजाड़ने वाले आतंकवादियों का पाकिस्तान की धरती पर तबाह करके किया है। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत क्षत्रिय समाज का बहुत सम्मान करता हूं। मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि हर मुसीबत में क्षत्रिय समाज मेरे साथ खड़ा रहा है। Prof Rambilas Sharma
Prof Rambilas Sharma : मैं भला क्षत्रिय समाज को गलत कैसे कह सकता हूं
मैं क्षत्रिय समाज के साथ खड़ा रहा हूं मैं भला क्षत्रिय समाज को गलत कैसे कह सकता हूं फिर भी मेरी वजह से किसी भाई बंधु की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा याचना करता हूँ। क्षत्रिय समाज को ठेस पहुंचाने का मेरे राजनीतिक जीवन में कभी कोई भाव नहीं रहा क्षत्रिय समाज बहुत बड़ा समाज है।
इस समाज का मैं बहुत बड़ा सेवक हूं इस समाज का मेरे लिए सदा सम्मान रहेगा। शर्मा ने एक बार फिर दोहराया कि क्षत्रिय समाज को किसी भी तरह की ठेस पहुंचाना उनका जीवन का कभी मकसद नहीं रहा उनकी वजह से क्षत्रिय समाज को किसी भी तरह की ठेस पहुंची है तो वह पूरी श्रद्धा से क्षमा याचना मांगते हैं। Prof Rambilas Sharma