India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का परिवार इस समय गुस्से में है। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीँ विनय की छोटी बहन सृष्टि नरवाल ने अंतिम संस्कार के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह से कहा कि मुझे मेरे भाई की हत्या करने वालों का सिर चाहिए। मैं किसी भी कीमत पर उसकी मौत चाहती हूं, तभी हमें संतुष्टि मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुख्यमंत्री सैनी मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
- CM सैनी ने भी किया वादा
- काफी देर तक जिंदा था भाई
अब तक की सबसे बड़ी खबर, उधमपुर मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद, पसरा मातम
CM सैनी ने भी किया वादा
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की छोटी बहन सृष्टि जैसे ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिली, वो फूट-फूटकर रोने लगी। मुख्यमंत्री ने सृष्टि के सिर पर हाथ रखा और उसे भरोसा दिलाया कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। इस दौरान आतंकियों के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए विनय की बहन ने कहा कि उसके भाई से पूछा गया कि क्या वो मुसलमान है और जैसे ही उसने कहा कि नहीं, उसे तीन गोलियां मार दी गईं।
काफी देर तक जिंदा था भाई
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा रहा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इस दौरान नरवाल की बहन सृष्टि रोते हुए बार-बार कह रही थी कि सीएम साहब, वहां कोई मदद करने नहीं आया। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि आप चिंता मत करो, जिन्होंने आपके भाई और इस देश के बेटे को मारा है, उन्हें जरूर मारा जाएगा।