India News (इंडिया न्यूज), Gurugram News: सौरभ हत्याकांड के बाद देश में हर एक पति के मन में खौफ बैठ गया है और खौफ बैठे भी क्यों न जब कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं कि पत्नियों ने अपने पतियों को ड्रम में काट कर दाल देने की धमकी दी। वहीँ अब गुरुग्राम से ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। दरअसल, बसई एन्क्लेव में टैक्सी चलाने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ अपने घर पर ही पकड़ लिया। जिसके बाद विरोध जताने पर प्रेमी ने कमर से पिस्टल निकालकर युवक के सिर पर तान दी। इतना ही नहीं इस दौरान महिला के आशिक ने पति के सिर पर बट से वार भी किया। वहीँ इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त हाथापाई भी देखने को मिली।
- जान से मारने की कोशिश
- पति ने लगाए गंभीर आरोप
घर में कबूतर ने दिया अंडा! शुभ संकेत या किसी बड़े खतरे की दस्तक? वास्तु में छुपा है चौंकाने वाला सच
जान से मारने की कोशिश
हद तो तब पार हो गई जब दोनों पहली मंजिल से लड़ते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरे।वहीँ इस दौरान पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने प्रेमी से गोली चलाने को भी कहा। लेकिन बाल बाल जान बच गई। ऐसा इसलिए क्यूंकि वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों के आने पर पत्नी और प्रेमी दोनों मौके से भाग गए। आसपास के लोगों ने बताया कि जाने से पहले आरोपियों ने मेरठ जैसा हाल करने की धमकी भी दी।
पति ने लगाए गंभीर आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना सोमवार सुबह छह बजे की है। बताया जा रहा है कि ये वारदात गुरुग्राम के सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र के बसई एन्क्लेव की है। पीड़ित पति ने इस मामले में पत्नी और उसके प्रेमी पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया। पति ने शिकायत में कहा कि उसे दोनों से जान का खतरा है। वहीँ अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।